Wednesday, June 28, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 106 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 28 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
04 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 19गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जून 2017 को 04 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2017- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हिगोनिया एवं ग्राम बेगमखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम हिंगोनिया निवसी उदयसिंह पिता देवीसिंह राजपूत तथा ग्राम बेगमखेड़ी इंदौर निवासी अनिल पिता प्रहलाद चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2200 रूपयें कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को पुष्पकुंज हॉस्पिटल के सामने एवं ग्राम असरावद खुर्द से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रालामण्डल इंदौर निवासी कैलाशचंद्र पिता छगनलालजायसवाल एवं हरिजन मोहल्ला असरावद निवासी सुरेश पिता रामेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1455 रूपयें कीमत की 23 क्वाटर व 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2017- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भादवा माता मंदिर के पास भूरी टेकरी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ए-2 आईडीए बिल्डिंग स्कीम नं. 140 इंदौर निवासी शंकर उर्फ भय्‌यू पिता जामसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को 10.00 बजें, गवली पलासिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गवली पलासिया निवासी राकेश पिता कैलाराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर 28 जून 2017- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 70 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जून 2017 को 07 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी व 70 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब 05 सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को 15.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मेठवाड़ा फाटा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम मेठवाड़ा निवासी शिवनारायण पिता अमरसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को 23.05 बजें, मोतीतबेला उर्दू स्कूल के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 54/1 मोती तबेला इंदौर निवासी सोनू उर्फ जला पिता तुलसीराम बाराडे़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को 20.30 बजें, शेरे पंजाब ढाबे के सामने एबी रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यही रहने वाले रिषववाल पिता श्रीपाल राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटरअवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को आकाश नगर एवं ऋषि पैलेस कालोनी के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, आकाश नगर इंदौर निवासी कालू उर्फ कालिया पिता सुजानसिंह सिकलीगर एवं 187-ई ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर निवासी राहुल पिता काशीराम गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment