Wednesday, June 28, 2017

काकाणी हत्या कांड में दो और आरोपी गिरफतार आरोपियो को संरक्षण देना वाला भी बना आरोपी



इन्दौर-दिनांक 28 जून 2017-शहर के चदंन नगर थाना क्षेत्रांतर्गत सिरपुर तालाब के पास हुई हत्या की घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री रूपेश द्विवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार के द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
दिंनाक 23.06.2017  को फरियादी अजय गुप्ता पिता मनोहरलाल गुप्ता के द्वारा थाना चंदन नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह और उसके मित्र अतुल काकाणी पिता जानकीलाल काकाणी प्रातः 07.30 बजे सिरपुर तालाब के पास मार्निगं वाक कर रहे थे, तब दो बदमाशों के द्वारा अतुल काकाणी के गले मे पहनी चैन छीनने लगे तो उनके द्वारा विरोध करने पर चाकू मारकर गंभीर चोट पहुचाई व चैन छीनकर भाग गए। पुलिस टीम द्वारा फरियादी अजय गुप्ता की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 34 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर अनुसंधान में लिया गया। पुलिस टीम की जॉच के दौरान ही दिनांक 25.06.17 के प्रातः 10.00 बजे घायल अतुल काकाणी की मृत्यु इलाज के दौरान होने पर प्रकरण में धारा 397, 302 भादवि का बढाया गया।
                पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश हेतु अन्न्पूर्णा अनुभाग के तीनो थानों चंदन नगर, राजेन्द्र नगर, व द्वारिकापुरी से टीमो का गठन किया गया। पुलिस टीम ने जॉच के दौरान आरोपी रेवाराम पिता बालंचद भवर निवासी अहीरखेडी इन्दौर व संरक्षण देने वाले साथी आरोपी रोशन सिंह पिता चिराग सिंह निवासी आकाश नगर के घर से गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा साथी आरोपी रोशन सिंह को भी आरोपीयो को संरक्षण देने के मामले में धारा 212 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अक्षीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए बताया कि दिनांक 23.06.17 को लूट करने के उद्‌देश से हथियारो के साथ आरोपी रेवाराम अपने साथी आरोपी शुभंम, अर्जुन त्यागी एवं चेतन नाथ के साथ सिरपुर तलाब की पाल पर गए थे जहां मार्निगं वाक कर रहे अतुल काकाणी के गले में पहने चैन को लूटने के लिए चाकू से मारकर गंभीर चोटे पहुचाई व चैन लूट ले गए थे। घायल अतुल काकाणी की ईलाज के दौरान अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण मृत्यु हो गई प्रकरण का एक आरोपी शुभंम्‌ पूर्व में गिरफतार हो चुका है, अन्य फरार आरोपियो की तलाश की जा रही है। उपरोक्त तीनों थानो की टीमो के द्वारा लगातार संभावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश तोमर, थाना प्रभारी द्वारिकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री वी.पी. शर्मा व उनि श्री विशाल यादव, उनि अशरफ अली अंसारी, उनि जी.एस रावत, उनि हरिसिंह सनोडिया, प्र.आर. राकेश, आरक्षक आरीफ, संजीव, पंकज, अभिषेक, नीरज, के.सी. शर्मा, प्रदीप, सुदीप की अत्यन्त महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment