इन्दौर-दिनांक
26 जून 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे अवैध हथियार
रखने वाले एवं इनकी खरीद फरोखत करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर उनकी
धरपकड़ हेतु, क्राईम ब्रांच इन्दौर को निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो युसुफ कुरैशी के
मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह
द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच को इस दिशा
में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये। जिस पर क्राइम ब्रांच की
टीम को शहर मे ऐसे असामाजिक तत्वो की धरपकड हेतु लगाया गया था ।
क्राइम
ब्रांच द्वारा थाना गौतमपुरा के साथ फरारी बदमाश शाकिर बकरी को गिरफ्तार किया गया
था। उससे पूछताछ से प्राप्त हुई महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर शहर मे अवैध हथियार
खरीद फरोखत करने वाले व्यक्तियो को चिन्हित कर क्राइम ब्रांच द्वारा संबंधित थाना
क्षेत्र मेरहने वाले व्यक्ति को, सबंधित थानों के साथ संयुक्त कार्यवाही
कर शहर के अलग-अलग स्थानों से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध हथियार बरामद
किये गये ।
क्राइम ब्रांच द्वारा थाना राजेन्द्र नगर
के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए 1. आकाश पिता मोहनलाल परिहार निवासी 79
केसरबाग रोड नेमानगर को गिरफ्तार किया गया, 2. सोनु पिता अमर
सिहं गिरवाल नि.29 नेमा नगर को गिरफ्तार किया गया। जिनसे दो देशी
कट्टे 12 व 312 बोर एवं एक-एक कारतूस पृथक-पृथक बरामद किये
गये। आरोपी आकाश मूल रुप से बागसुर जिला बडवानी का रहने वाला है, वह
मेकेनीक का कार्य करता है। सोनू आकाश का साथी है। एवं चाय की दुकान की आड मे यह भी
आकाश के साथ अवैध हथियार सप्लाय करता है। दोनों अवैध हथियार बनाने वालो से अवैध
हथियार खरीद कर कमीशन के आधार पर शहर मे बेचते है।
क्राइम
ब्रांच की टीम द्वारा एक अन्य आरोपी सत्येन्द्र उर्फ अतुल पिता कैलाशनाथ शुक्ला
निवासी फ्लेट-102 निलगीरी अपार्टमेंट कालिंदी मिडटाउन
देवगुराडीया को थाना खुडेल के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के पास से एक 12 बोर का कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया
गयाआरोपी सतेन्द्र उर्फ अतुल शुक्ला ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय से जुडा है एवं
साथीयों को वर्चस्व दिखाने हेतु अवैध हथियार रखता था ।
क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा थाना
मल्हारगंज के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक आरोपी हेमंत पिता पूनमचंद राणा
निवासी पिलीयाखाल बडा गणपती इंदौर को पकडा गया जिसके कब्जे से एक 315
वोर का कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया गया। आरोपी मूल रूप से टायल्स फ्लोरिग का
काम करता है। आरोपी हेमन्त राणा अपराधिक प्रवृत्ति का होकर अपराधियो के साथ संबंध
है। बाजार में बेचने के लिये आरोपी द्वारा कट्टा रखा गया था जो पुलिस द्वारा पकडा
गया है।
उक्त
आरोपियों को मय चार देशी कट्टे व चार कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों से अवैध हथीयारो के संबंध में एवं इनके द्वारा घटित अपराधो के संबंध में
पुछताछ की जा रही है। एवं शहर में अवैध हथीयारों के सप्लायरों के संबंध मे जानकारी
हासिल की जा रही है, इनसे अवैध हथीरायो के सप्लायर एवं अन्य अपराधो
के खुलने की संभावना है ।
No comments:
Post a Comment