इन्दौर-दिनांक 22 मई
2017-पुलिस थाना आजादनगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.05.17 को थाने के कुखयात गुंडे
रसुल टुंडा द्वारा आरिफ के ऊपर पुरानी रंजिश को लेकर के पिस्टल से दो फायर कर दिये
थे। उक्त घटना से वहा पर अफरातफरी मच गयी। जिस की सूचना आरक्षक विश्वास व राजकुमार
को लगने पर उनके द्वारा अपनी जान पर खेलकरके जान की कोई परवाह न कर गुंडे रसुल को मय पिस्टल व दो राउंड सहित पकडने में
महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की हैं।
पुलिस थाना आजादनगर पर फरियादी अब्दुल आरिफ पिता अब्दूल कादिर उम्र
32 साल नि. 144 नेतराम का बगीचा आजाद नगर इन्दौर ने थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट
किया कि उसकी पुरानी रंजिश रसूल उर्फ टुन्डा पिता मकबूल शाह नि. नूरीनगर आजाद
नगर इन्दौर से चल रही है । उसी रंजिश के
कारण आज रसूल उर्फ टुन्डा उसके पास आया व जान से मारने की नीयत से उस पर देशी
पिस्टल से 2 गोलियां फायर की गई। फरियादी
की रिपोर्ट पर थाने पर अप.क्र. 171/17 धारा 307 भादवि का प्रकरण कायम करविवेचना मे
लिया गया ।
उक्त घटना अति संवेदनशील क्षैत्र आजादनगर मे घटित होने व आऱोपी
रसुल टुंडा थाना आजाद नगर क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर, उस पर
15 अपराध दर्ज है, जिसके द्वारा गोली चलाने पर आजादनगर मे
सनसनी फैल गयी थी और जन जीवन असामान्य हो गया था। उक्त घटना की जानकारी बीट के
आरक्षक विश्वास 3238 व आर 1199 राजकुमार को पता चलने पर उनके द्वारा हथियार से लैस
गुंडे रसुल उर्फ टुंडा को पकडने के लिय
तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गये। जिनको देख करके गुंडे द्वारा दोनो ही बदमाशो पर
पिस्टल तान दी फिर भी उक्त दोनो ही आरक्षको द्वारा हिम्मत नही हारी और गुंडे रसुल
उर्फ टुंडे के पास मे लोडेड पिस्टल होते हुए भी साहस का परिचय देते हुए बदमाश का
पीछा करते हुए उसको मय पिस्टल व 2 दो
जिन्दा राउंड के पकड लिया गया। यदि उक्त बदमाश को पकडा नही जाता तो वह निश्चित ही
कोई बडी घटना घटित कर देता। उक्त आरोपी एक शातिर बदमाश है, जिसके
द्वारा पूर्व मे बम बनाते समय उसका हाथ मे बम फट गया था, जिसके
कारण से उसके बांयें हाथ मे चोट आयी थी।
इस प्रकार से दोनो ही आरक्षको द्वारा अपनी जान की परवाह न कर, साहस
का परिचय देते हुए उक्त बदमाश को मय हथियार के पकडकर, बहुत ही
सराहनीय कार्य किया गया हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा उक्त दोनो
आरक्षको को 10.000 हजार रुपये के नगद इनाम से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।
No comments:
Post a Comment