इन्दौर-दिनांक
08 मई 2017- इन्दौर
पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 08.05.17 को
11.00 से 12.00
बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा श्री
संजय पटेल के साथ संवाद किया गया। श्री संजय पटेल एडव्हटाइस एवं ग्राफिक डिजाइनिंग
का काम करते है साथ ही यह प्रीमियम म्यूजिक कार्यक्रम की एंकरिग भी करते है।
इन्होंने म.प्र.लता अलरण कार्यक्रम की भी एंकरिंग की थी तथा ''झण्ड़ा
उंचा रहे हमारा'' अभियान के मुखय सूत्रकार भी रहे है।
उक्त कार्यक्रम का संचालन सिटीजन कॉप एप के फाउण्ड़र, श्री
राकेश जैन द्वारा किया गया।
श्री संजय पटेल के साथ संवाद के
महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01. पुलिस को जनता का रक्षक बताते हुए
संचार क्रांति के समय में दोनों के मध्य बेहतरसंवाद होना आवश्यक हैं।
02. शहर के विशेष क्षेत्रो के अतिरिक्त
टाउनशिप व बहुमंजिला इमारतो के रहवासी संघो एवं सोसायटीज में पुलिस मित्र मनोनीत
किये जाने चाहिए, जो
सुरक्षा की तर्ज़ पर कार्य करें ।
03. शहर के भौगोलिक विस्तार को दृष्टिगत
रखते हुए सुरक्षा समितियों में भी नवाचार आवश्यक हैं। उक्त समितियों में महिला और
विद्यार्थी सदस्य भी मनोनीत किये जाने चाहिए, जिससे
क्षेत्र विशेष की समस्याओं का व्यापक समाधान मिल सके ।
04.
शहर में मकान किरायेदारो की जानकारी का प्रपत्र थाने में जमा करवाये जाने
के अतिरिक्त आउटलेट्स या ऑनलाईन के माध्यम से प्रपत्र जमा करने की पहल होनी चाहिए, जिससे
मकान मालिकों के समय की बचत हो और वह एक विशेष पार्टल पर उक्त जानकारी दर्ज कर सके
।
05. शहर में जो नवीन पुलिस थाने बने हैं, उनमें
बॉलीवाल, बेडमिंटन कोर्ट जैसी व्यवस्था होनी
चाहिए, जिससे पुलिसकर्मी अपने खाली समय में तनाव मुक्त
होकर शारीरिक फिटनेस बनाये रखे, साथ ही पुलिस परिवारों के लिए एक संगीत
कार्यक्रम भी होना चाहिए, जिसमें उच्च स्तरीय संगीतकारों को
बुलाया जावे। यह पहल पुलिसकर्मचारियों/अधिकारियों के तनाव मुक्त होने में विद्गोष
भूमिका अदा करेगी।
इस कार्यक्रम में आयें अतिथी श्री संजय पटेल के
साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक
इन्दौर द्वारा श्री पटेल का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद
कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस
महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए
आवश्यक निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment