Monday, May 8, 2017

पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश पर इन्दौर पुलिस ने की रासुका की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 08 मई 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 5-6.05.17 की दरम्यानी रात्रि में गश्त कर रहे, पुलिस थाना परदेशीपुरा के आरक्षक 1874 राजेन्द्र एवं आरक्षक 3431 राघवेन्द्र को रात्रि भ्रमण के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि, गली नम्बर 7 परदेशीपुरा पर दो व्यक्ति हाथ में चाकू लिये किसी अपराध को घटित करने की नीयत से घूम रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल दोनों आरक्षक वहां पर पहुंचे तो, पुलिस को देखकर दोनों बदमाश भागने लगे, जिन्हे दोनों आरक्षको ने घेराबंदी कर पकड़ा गया व एक संदिग्ध शंकर निवासी राम मंदिर के पीछे परदेशीपुरा के पास से एकलोहे का धारदार चाकू मिला तथा दूसरे संदिग्ध अप्पी उर्फ आकाश चौकसे पिता महेश चौकसे निवासी 9-ए कारस देव नगर इंदौर की तलाशी लेते समय, शंकर वहां से भागने लगा, इनकी आपराधिक मानसिकता तथा किसी गंभीर अपराध को घटित करने की संभावना को देखते हुए, आरक्षकों द्वारा इनको पकड़ने का प्रयास किया गया तो, आरोपी शंकर ने रोड़ पर पड़ी ईंट उठाकर आरक्षक राघवेन्द्र को मारी जिससे उसे सिर व नाक पर चोट लगी। उक्त दोनों बदमाश आरक्षकों पर हमला कर वहां से भाग गये।  उक्त घटना पर पुलिस थाना परदेशीपुरा पर अप. क्रं. 203/17 धारा 353,332,34 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

            उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस टीम को लगाया गया।  आरोपी आकाश चौकसे उर्फ अप्पी, क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जिसके विरूद्ध थाना परदेशीपुरा एवं अन्य थाना क्षेत्रो में झगड़ा मारपीट, अवैध वसूली, अवैध हथियार रखने एवं हत्या का प्रयास जैसे करीबन 10 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी अप्पी उर्फ आकाश की आपराधिक पृष्ठभूमि को दृष्टिगत रखते हुए, इसके विरूद्ध रासुकाकी कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया, जिस पर से जिला दण्डाधिकारी द्वारा आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत केन्द्रीय जेल भोपाल में निरूद्ध करने का आदेश दिया गया है। पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा आरोपी अप्पी उर्फ आकाश चौकसे को गिरफ्तार कर, रासुका की कार्यवाही के अन्तर्गत केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।


No comments:

Post a Comment