Thursday, May 25, 2017

अवैध दवा फैक्ट्री पर क्राईम ब्रॉच की बड़ी कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 25 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर शहर द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं प्रतिबंधित नशीली दवा के कारोबार पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं। उक्त निर्देश के तारमम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे क्राईम ब्रांच द्वारा औषधी विभाग के साथ कार्यवाही करते हुये लसूडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिरूपति पैलेस के फ्लेट मे संचालित दवा बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्यवाही की गई है।
क्राईम ब्रॉच तथा औषधी विभाग कि टीम द्वारा अमीना लाईफ प्राईम लिमि. 41-43 तिरुपति नगर पिपलिया कुम्हार देवास नाका पर कार्यवाही के दौरान जॉच करते हुये फैक्ट्री से 1524 किलोग्राम निर्मित तैयार गोलियॉ एवं केप्सूल के 21 प्रकार के सेम्पल औषधी विभाग द्वारा लिये गये हैं। जिनकी जॉच ड्रग्स विभाग द्वारा कि जाकर कार्यवाही की जावेगी। निर्मित दवाई गोलियो की कहॉ कहॉ सप्लाई की जाती थी, इसके बारे में पतारसी की जा रही हैं। कई बार माल रेल्वे के माध्यम से संजीव अग्रवाल स्वयं ट्रेन से आगरा भिजवाता था। पुलिस द्वारा संजीव अग्रवाल की पतारसी के दौरान संभावित ठिकानो पर तलाश करते नही मिला, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश जारी हैं। उसके मिलने पर कच्चे माल के स्त्रोत एवं आगरा में सप्लाई चेंन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जा सकेगी।

      ड्रग्स विभाग द्वारा (1.) कमल पिता नारायण सिंह परमार उम्र 44 साल नि. 610 ओमक्स सिटी इंदौर (2.) जितेन्द्र पिता तेजसिंह चौहान उम्र 34 साल नि. 218 अम्बिकापुरी एक्सटेंसन इंदौर एवं (3.) चौकिदार अमर सिंह राठौर नि. तिरुपति नगर इंदौर से 21 प्रकार की दवाईयो का सेम्पल लेकर कुल 1524 किलो ग्राम लगभग किमती करीबन पचास लाख रुपये की दवाईया जप्त कर ड्रग्स आर कास्मेटिक एक्ट के तहत धारा 22(1) (सी) के तहत कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment