Thursday, May 25, 2017

युवक के अंधे कत्ल का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 25 मई 2017-पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक 25.05.17 को प्रभात गश्त के दौरान थानें के प्र.आर 2814 मुनीश पाण्डये को सूचना मिली की राजीव आवास विहार के ब्लाक न ए के कमरा न 62 में ताला लगा है तथा खिड़की से देखने पर अन्दर कोई व्यक्ति बिस्तर में लपटा तथा3-4 जगह से बंधा पड़ा है। प्र.आर 2814 मुनीश द्वारा तत्काल ही थानें की पुलिस टीम को सूचित किया गया तथा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर शव को खोलकर निरीक्षण करने पर पता चला कि उक्त व्यक्ति एक 22 वर्षीय य़ुवक था जिसके सर पर गंभीर चोटे थी काफी मात्रा में खून निकला था, मृतक का सर गर्दन तक एक पौलिथिन की पन्नी में फसा था जिससे की खून ज्यादा न बहे ।
पुलिस के सामने चुनौती थी की उक्त व्यक्ति की शिनाखत कैसे हो काफी लोगो के द्वारा शव को देखने के बाद भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल रही थी। लोगो से प्रारम्भिक पूछताछ पर पता चला कि उक्त शव किसी कृष्णा नाम के व्यक्ति का है जिसकी पतारसी की गई तो, कृष्णा सही सलामत पुलिस के सामने उपस्थित हो गया। पुलिस ने पुनः पूछताछ की गयी तो काफी प्रयासों के बाद मृतक की शिनाखत गणेश पिता मंगल सिंह ठाकुर उम्र 23 वर्ष नि. स्कीम न 136 के रुप में हुई। ज्ञात हुआ कि मृतक ग्लैज इण्डिया लिमिटेड स्कीम न 78 में काम करता था तथा स्कीम न 136 में अपने मित्रों के साथ किराये पर रहता था। पुलिस को मृतक के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना मिली की कल रात्रि में मृतक का विवाद ऋषभ रघुवंशी, मोहित उर्फ सन्नी यादव, लक्की वास्कले नाम के लड़को से हुआ था तथा किसी नें इनको आज सुबह सुबह 05.00 बजे एक बुलेट पर भागते देखा है। उक्त घटना पर पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा अपराध क्र 349/17 धारा 302 भादवि का अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना पर उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा तत्काल घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री राजेन्द्र सोनी व उनकी टीम को अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
      विवेचना के दौरान पुलिस टीम को जल्दी ही सूचना मिली की बावड़ी हनुमान मंदिर स्कीम न 78 के पीछे उक्त 4 संदेही में से दो लक्की वास्कले तथा एक अन्य देखे गयें हैं। उक्त सूचना पर तत्काल घेराबंदी करके दोनों संदेहियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो, लक्की वास्कले नें प्रारम्भिक पूछताछ में बताया है की मृतक गणेश का हम लोगों के साथ उठना बैठना मेल मुलाकात थी। 2-3 दिन पहले मृतक गणेश ने किसी से चर्चा में कहा था कि ऋषभ रघुवंशी नें उसका पैसा खा गया और भी कुछ बाते ऋषभ के बारे में उल जलूल कहीं थी, जिसपर ऋषभ नें कहा था कि इसका हिसाब जल्दी कर देते हैं। कल दिनांक 24.05.17 की रात्रि को घटनास्थल वाले कमरे में ऋषभ रघुवंशी, मोहित उर्फ सन्नी यादव, लक्की वास्कले तथा एक अन्य एकत्र हुए, तभी रात्रि करीब 08.30 बजे मृतक गणेश सिंह वहां पंहुचा। मृतक की बहस ऋषभ से होने लगी तभी मृतक ने लक्की को गाली देकर साउण्ड सिस्टम की आवाज कम करने को कहा जिस पर झूमाझटकी गाली गलौच शुरु हो गई, तभी ऋषभ रघुवंशी नें वहां पड़े एक लोहे के सरीये से मृतक गणेश सिंह के सिर पर दो-तीन वार किये और जब वह गिर गया तो सन्नी ने भी एक-दो वार उसी सरिये से मृतक पर किये, जिससे गणेश सिंह की वहीं मृत्यु हो गयी। और फिर उन चारों नें शव को ठिकाने लगाने के लिए मृतक के सिर में गर्दन तक पौलिथिन की पन्नी फंसा दी तथा वंही पड़े बिस्तर व चादर में शव को लपेटकर कपड़े के टुकड़ों से शव को तीन-चार जगह से कसकर बांध दिया। आरोपीगण शव को ठिकाने लगाने की तैयारी कर साधन के लिए सुबह-सुबह निकले थे लेकिन इसी बीच पुलिस को सूचना मिल गई और त्वरित कार्यवाही एव पताराशी से अंधे कत्ल का खुलासा हुआ। पुलिस हिरासत में लिये गये दोनों आरोपीगण क्रमशः लक्की पिता नरसिंह वास्कले उम्र 18 वर्ष निवासी स्कीम न 78 तथा एक बाल अवचारी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही हैं। घटना के शेष आरोपियों के संबंध में पूछताछ व तलाश जारी है।

       उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री राजेन्द्र सोनी एवं उनकी टीम के उनि आर के मालवीय, उनि रमेश चौहान, उनि एम एल पवार, उनि जी एस ओझा, प्र.आर 147 गोविन्द खिची, प्रआर 2814 मुनीश पाण्डये तथा आर 2903 शैलेन्द्र की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment