Thursday, May 25, 2017

वाहन चोरी करने वाले दो बदमाश क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


                               
इन्दौर-दिनांक 25 मई 2017-शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारतदातों पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधिक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को समुचित निर्देश दिये गए।
                क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा शहर के अतिव्यस्त क्षेत्र पलासिया से चोरी गई वाहनो के संबध में पूर्व मे पकडे गये अपराधियो की जानकारी के आधार पर दो संदेही किशन पिता धन्नालाल हरिजन उम्र 18 साल निवासी हरिजन कालोनी देवश्री टाकिज के पास थाना जूनी इंदौर एवं मनीष पिता रमेश मैना उम्र 20 साल निवासी लाल घाटी भीम नगर भोपाल हाल मुकाम सरवटे बस स्टेड़ इंदौर को पकडा़ गया। जिनसे पुछताछ करने पर उन्होने पलासिया में टी.वी.एस गाडी़ नं. एमपी-09/एमडी/8290 संविद नगर कनाडिया मेन रोड इंदौर से व एक एक्टिवा गाडी नं. एमपी-09/एसक्यू-7287 विजयनगर से चोरी करना बताया। जिन से दोनो वाहन पलासिया पुलिस द्वारा बरामद कर लिए गए। किशन ने पूछताछ में बताया कि वह वर्तमान में संजू ट्रेवल्स पर हेल्परी का काम करता था। दोनो आरोपी नशा करने के आदी है और अपने नशे की लत के कारण ही वाहन चोरी कर कम दाम में बेचने के लिए वाहन चुराते थे, जिन्हे सार्वजनिक स्थानो पर छुपा कर रख देते थे। आरोपी किशन तथा मनीष दो वर्ष पूर्व भी सरवटे बस स्टेड स्थित कालका माता मंदिर के पास से एक एक्टिवा गाडी चुरा कर ले जाते समय रंगे हाथो थाना परदेशीपुरा द्वारा चेकिंग के दौरान पकडे गए थे। जिसमें किशन करीब 6 से 7 माह जेल रहा था एवं आरोपी मनीष बस स्टेड में चाय की होटल में काम कर रहा था। दोनो ही बदमाश भीड़ भाड़ वाले इलाके मे वारदात को अंजाम देते थे जैसे ही कोई व्यक्ति गाडी़ खडी़ करके जाता वैसे ही तुरंत ताला तोड़ कर वाहन चुरा लेते थे। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों के सबंधमे पूछताछ की जा रही है।

                        

No comments:

Post a Comment