इन्दौर-दिनांक
28 मई 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार
पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के
मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम
ब्रॉच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा में प्रभावी
कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम
ब्रांच इन्दौर द्वारा समस्त टीम व टीम के प्रभारीयों को निर्देश दिये गये की
इन्दौर इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सखत
कार्यवाही करनें व मादक पदार्थ खरीदी व बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करे।
मुखबिर की सुचना पर क्राइम ब्रॉच एवं थाना खजराना की संयुक्त कार्यवाही करते हुए
थाना क्षेत्र मे अवैध रूप से गांजा बेचते हुए मिला जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा गया ।
पुलिस टीम द्वारा पुछताछ पर आरोपी द्वारा अपना नाम शेख इमरान उर्फ सोनु पिता इसरार
उम्र 25 साल तंजीम नगर मुर्गी केन्द्र बड़ला खजराना का होना बताया। पुलिस
थाना खजराना द्वारा आरोपी के हाथ में रखी प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर बोरी
मे करीब चार किलों गॉजा जिसकी कीमत करीबन 80 हजार रूपये एवं
गॉंजा बिक्री के 5 हजार रूपये नगदी रखें मिलें, जिसे
विधिवत् जप्त किया गया। आरोपी शेख उर्फ सोनू से पुछताछ करनें पर आरोपी द्वारा
बताया गया कि वह मूल रूप से भोपाल मे गाड़ी सुधारनें का काम करता था, तथा
विगत एक माह से इन्दौर आने के पश्चात् कोई अन्य काम नहीं मिलने पर पप्पू निवासी
तंजीम नगर खजराना के साथ गॉजा बेचनें का काम करने लगा था।
थाना खजराना द्वारा आरोपी के खिलाफ एनड़ीपीएस
एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी से शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक
पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से अवैध मादक
पदार्थ कहां-कहां खरीदी बिक्री करते है के सबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसमें
संलिप्त अन्य आरोपियों के विरू़द्ध भी सखत कार्यवाही की जायेगी।
इन्दौर
शहर में मादक पदार्थ एवं नशीली दवाओं के अवैध रूप से कार्यकरने वाले आरोपियों के
खिलाफ लगातार क्राइम ब्राच द्वारा सखती से कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment