Monday, May 29, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 75 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


               
इन्दौर 29 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
04 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारीतथा 39 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 मई  2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 मई 2017 को 02 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 39 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 मई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 मई 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई सुमन नगर इन्दौर एवं टिगरिया बादशाह इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिला, सांई सुमन नगर इंदौर निवासी रजनी पिता स्व. संजय श्रीवास्तव व टिगरिया बादशाह इन्दौर निवासी चिंतामण पिता हमराजी सिसोदिया को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 31 क्वाटर व 4 लीटर अवैध शराब व जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 मई2017-पुलिस थाना बाणगंगा़ द्वारा कल दिनांक 28 मई 2017 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 114 सीतला माता मंदिर के पास भागीरथपुरा इन्दौर निवासी गौरव उर्फ गोलु पिता कन्हैयालाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 मई 2017 को 00.10 बजं,े मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोरल नगर के पास रंगवासा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, चोरल नगर के पास रंगवासा इन्दौर निवासी सुरज पिता शंकर सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 29 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 36 आरोपियोंको गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

06 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 39 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 मई 2017 को 03 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 39 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुऑ खेलते हुए मिले ़06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 मई 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 मई 2017 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दू स्कुल के पीछे बक्षीबाग इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अमर पिता गणेश गौंण, रतन पिता प्रेमचंद गौंण, शेखर पिता अशोक गौंण, विनोद पिता प्रमोद गौंण, सतीश पिता छगनलाल गौंण तथा महेश पिता इन्दरलाल गौंण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2280 रूपये नगदी तथा 52 ताश के पत्तें बरामद किये गये।
                                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 मई 2017- पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 28 मई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास गुलरखेड़ा एवं कोदरिया रोड़ मंहू से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गुजरखेडा मंहू निवासी मुकेश पिता चंदीलाल कौशल एवं कृष्णपुरी कालानी कोदरिया रोड़ थाना बडगौंदा निवासी राकेश पिता ओमप्रकाश गौहर   को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपये कीमत की 15 क्वाटर व 5 लीटर जहरीली अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 28 मई 2017 को11.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ी कलमेर चाय की दुकान के सामनें इन्दौर के सामने से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, लाभरिया भेरू इन्दौर निवासी अर्जुन पिता केशर सिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपये नगदी व 2 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 मई 2017-पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 28 मई 2017 को 14.35 बजं,े मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशर बाग रोड़ के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, लाभरिया भेरू इंदौर निवासी जफर पिता लियाकत अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल  जप्त किया गया।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 28 मई 2017 को 13.15 बजं,े मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ड्रीमलैण्ड चौराहा महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भाटखेड़ी थाना किशनगंज निवासी अमित कुमार पिता अनिल कुमार तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त कियागया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment