इन्दौर-दिनांक
29 मई 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद
कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 29.05.17 को 11.30 से 12.00
बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा समाचार
पत्रिका धर्मयुद्ध के प्रधान संपादक एवं श्री आलोक दुबे के साथ संवाद किया गया।
इनके द्वारा आलोक दुबे फाउंडेशन संचालित किया जा रहा हैं।
श्री आलोक दुबे के साथ संवाद के महत्वपूर्ण
अंश निम्न हैं :-
01. इंदौर शहर के सामाजिक एवं सांस्कृतिक
पृष्ठभूमि को दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक संगठनो की अहम भूमिका होने के संबंध में
चर्चा की गई ।
02. श्री आलोक दुबे द्वारा इंदौर शहर के
आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति एवं किरायेदार/नौकर की जानकारी दिये जाने
हेतु जागरूक किये जाने संबंधी एक शॉर्ट फिल्म बनाई जाने तथा यह फिल्म यातायात
चौराहो एवं सोशल मीड़िया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाई जावे ।
03. इंदौर शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए
एक मुहिम चलाई जाकर समाज के हर वर्ग की भागीदारी होने एवं हर व्यक्ति को चौकस रहने
तथा अपने आसपास घटित होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस को देने पर
बल दिया गया तथा इस प्रकार की मुहिम में आलोक दुबे फाउंडेशन भी महत्वपूर्ण भूमिका
अदा कर सकता हैं ।
04.
शहर के चौराहों पर बच्चों से भीख मंगवाने वाले लोगों पर निगाह रखकर उनके
साथ के बच्चों का सर्वे कराया जाना चाहिए, ताकि यह पता लगाया जा सके कि, वे बच्चें
उन्ही के हैं या चोरी के हैं !
05. पुलिसकर्मियों की वास्तविक कठिनाईयों
को आम जनता तक पहुचाएं जाने हेतु एक फिल्म बनाई जाना चाहिए, जिससे आम जनता को
यह महसूस हो सके कि पुलिसकर्मियों के बच्चे दीपावली एवं होली जैसे त्यौहार भी निकल
जाने के बाद मना पाते हैं !
इस कार्यक्रम में आयें अतिथी श्री आलोक दुबे के
साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक
इन्दौर द्वारा श्री दुबे का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद
कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस
महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए
आवश्यक निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment