इन्दौर-दिनांक
28 मई 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध हथियारो की खरीद फरोखत करने वाले व अवैध वसूली
करने वाले अपराधियों की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. यूसुफ कुरेशी
को निर्देशीत किया गया था। उक्त निर्देश के तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक अपराध
शाखा इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा, क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक
एवं निरीक्षक के नेतृत्व में टीमों का गठन
कर, अवैध हथियारो की खरीद फरोखत करने वाले एवं अवैध वसूली करने वाले
अपराधियों की धरपकड हेतु इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के तारतम्य में क्राइम ब्रांच
द्वारा शहर में बड़ रही हत्या व गैंगवार पर अकुंश लगाने हेतु शहर मे संचालित गैंग
के सदस्यों पर सखत कार्यवाही करनें हेतु थाना प्रभारी द्वारा समस्त टीम व टीम
प्रभारीयों को निर्देश दिये गये। मुखबिर से शाकीर चाचा गैंग के सदस्य की
अन्नपुर्णा क्षेत्र में अवैध रूप से पिस्टल लिये घुमने की सूचना मिलने पर क्राइम
ब्रांच एव थाना अन्नपुर्णा द्वारा सयुंक्त कार्यवाही करते हुए जफर अली पिता लियाक
अली को पकड़ा गया, जिसकी उम्र 45 साल मकान न. 37
लाभरिया भैरू पेट्रोल पंप के सामने थाना छत्रीपुरा इन्दौर निवासी का होना बताया।
आरोपी की तलाशी लेने पर कमर में शर्ट के अन्दर एक पिस्टल मिली। थाना अन्नपुर्णा
द्वारा आरोपी से पिस्टल जब्त की गयी, तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस
टीम द्वारा पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह शकीर चाचा का खास आदमी हैं, उसके
नाम से शाकीर चाचा नें पीथमपुर में 5000 वर्गफीट का प्लाट खरीद रखा है। आरोपी
जफर अली के विरूद्ध शहर के कई थानों में हत्या, हत्या के प्रयास,
मारपीट,
अवैध
हथियार जैंसे कई अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी पुर्व मे किये गये जीतु बाबा
हत्याकाण्ड़ मे शाकीर चाचा के साथ शामिल रहा व
शाकीर चाचा से जेल मे मुलाकात करने जाता था। आरोपी शाकीर चाचा के लिये
व्यापारियों को धमकाकर शहर में अवैध वसुली करता था, तथा गवाहों को
साक्ष्य बदलने की धमकी देता था एवं साक्ष्य न बदने की स्थिति मे अन्जाम भुगतने की
धौस देता था। अपराधों के साक्षीगण व व्यापारी भय से थाने पर रिपोर्ट करनें से डरतें थे।
पुलिस
थाना क्राइम ब्रांच व थाना अन्नपुर्णा की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी से अन्य मामलों व गैंग के अन्य सदस्यों की
संलिप्ता के संबंद्ध मे पुछताछ की जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment