इंदौर दिनांक 15 अप्रेल 2017:- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये, उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राॅच श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राॅच द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्राॅच के नेतृत्व में टीम का गठन कर अवैध नशीली दवाईया (अल्फाजोलम) सहित आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
इंदौर शहर में नवयुवको के द्वारा अबैध नशीली दवाईया (अल्फाजोलम) का सेवन कर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है उक्त् अवैध नशीली दवाईंयाॅ अबैध रुप से बिक्रय होने की लगातार सूचनायें क्राइम ब्रांच की टीम को प्राप्त हो रही थी जिससे टीम मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये एस.टी.एफ. एवं पुलिस थाना मल्हारगंज की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी शहनवाज पिता अ. गफूर खान उम्र 23 साल जाति मुसलमान नि. चंदन नगर इंदौर हाल नि. मं.नं. 104 तम्बोली बाखल जाकीर नेता का मकान थाना मल्हारगंज को अवैध रूप से नशीली दवाईया (अल्फाजोलम) मल्हार पल्टन से बेचते हुये पकडा गया तथा इसके कब्जे से करीबन 6600 नग (अल्फाजोलम) जिसकी कीमत करीबन 25 हजार रुपये एवं मोटर सायकल क्रमांक एम. 09 क्यू एन. 1286 हीरो पेषन प्राॅ को जप्त किया गया। बिक्री के 1900 रुपये तथा दो मोबाईल हेण्डसेट भी जप्त किये गये। आरोपी पूर्व में भी पुलिस थाना मल्हारगंज में अपराध क्रं. 34/17 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में पकडा गया था। आरोपी उक्त नशीली दवाईंयाॅ कहाॅ-कहाॅ से खरीदी बिक्री करता है इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इंदौर शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये इंदौर पुलिस द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे है।
No comments:
Post a Comment