Sunday, April 16, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 110 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 16 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
06 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 63 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 16 अप्रेल2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अप्रेल 2017 को 10 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 63 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अप्रेल 2017- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2017 को 11.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ ट्रीटमेण्ट प्लांट के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम शक्करखेडी निवासी वीरेन्द्र पिता रामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2017 को 15.45 बजे, कमला नेहरू स्कूल के सामने दीवार के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मुराई मोहल्ला निवासी मुकेश पिता नारायण राव जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2017 को 00.35 बजे, सी एम हाईट्‌स के पास गुरूकृपा रेस्टोरेंट के सामने आम रोड इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, एम 57 स्टेडियम नंदानगर पिंक फ्लावर स्कूल के पीछे निवासी संकेत पिता राजेश पारेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 08 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अप्रेल 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2017 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्डन चौराहा, से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ली नं. 2 नरवल निवासी सेवकराम पिता बावरिया डाकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 16 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कलदिनांक 15 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 63 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

15 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 16 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अप्रेल 2017 को 11 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही कीगयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 16 अप्रेल 2017- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2017 को 00.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गली नं 10 लोहा गेट बिजली के खम्बे के नीचे चंदननगर, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, रहमान पिता रमजान, शेख सकील पिता शेख हसन, शेख छोटे खां पिता शेख हसन तथा अब्दुल मलिक पिता इब्राहिम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7125 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2017 को 14.00 बजे, सिंधी कॉलोनी गली नं. 01 दीवार की आड में से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 74/1 बीके सिंधी कॉलोनी निवासी अनिल पिता वासुदेव शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2017 को 19.30 बजे, शंकर भगवान के मंदिर के पास उमरिया, से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, महेश पिता रामस्वरूप मोची को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये नगदी तथासट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2017 को 19.40 बजे, सिद्धी स्वालीडर मल्टी किशनगंज कमरा नं. 306, से आईपीएल क्रिकेट की सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, कोयला बाखल महू हाल सिद्धी स्वालीडर मल्टी किशनगंज कमरा नं. 306 निवासी नीलेश पिता मोहनलाल अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक एलईडी, टीव्ही, एक लैपटॉप, एक पेन ड्राइव, 21 मोबाइल फोन, तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अप्रेल 2017-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महू थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, संतोष उर्फ गुड्‌डू पिता बाबूलाल तथा लक्ष्मी बाई पति परमेश्वर नैनार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 13 पाव एवं 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2017 को 16.30 बजे, द्वारकापुरी शनि मंदिर के पास सेअवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 2040 की पट्‌टी निवासी अरूण उर्फ बोना पिता रामतीरथ यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अप्रेल 2017- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2017 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधी चौक द्वारकापुरी, से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, द्वारकापुरी निवासी गौरव उर्फ पिंकेश पिता गोपाल राव चौहान से को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किये गये।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment