09 किलोग्राम गांजा बरामद
इन्दौर-दिनांक 16 अप्रेल 2017- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी तथा अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ बेचने एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही के अंतर्गत एक और आरोपी गांजा बेचते हुये क्राइम ब्रांच टीम द्वारा पकडा गया।
उप पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच द्वारा थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा एक व्यक्ति के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र मे अवैध रुप से गाँजा बेचने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये सुखनिवास कॉलोनी कैट रोड पर पहुंचे जहाँ मुताबिक सूचना व हुलिया के एक व्यक्ति संदिग्ध रुप से अपने हाथ मे एक बोरी लिये खडा मिला, जिसे घेराबन्दी कर पकडकर नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रमेश पिताशिवप्रसाद उम्र 60 साल निवासी गवली मोहल्ला गुजरी थाना धामनोद जिला धार का होना बताया। हाथ मे रखी प्लासटीक की बोरी की तलाशी लेने पर बोरी मे करीब 09 किलो गाँजा कीमती करीबन दो लाख रुपये का पाया गया, जिसे विधीवत् जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना राजेन्द्रनगर पर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी रमेश से पूछताछ करने पर आरोपी व्दारा बताया गया कि वह मूल रुप से खेतीबाडी का काम करता है तथा विगत पाँच माह से गाँजा बेचने का काम कर रहा है। आरोपी रमेश ने बताया कि वह श्रावण मास मे ग्राम गुजरी से निकलने वाले कावड यात्रीयों को गाँजा बेचा करता था तथा इन्दौर मे भी गाँजा बेचने के लिये आया था। इन्दौर शहर मे मादक पदार्थ एवं नशीली दवाओं के अवैध रुप से कार्य करने वाले आरोपीयों के विरूद्ध लगातार क्राइम ब्राँच व्दारा समय-समय पर सखती से कार्यवाही की जा रही है।
इंदौर शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये इंदौर पुलिस द्वारा हर-संभव प्रयास किये जा रहे है।
No comments:
Post a Comment