इंदौर दिनांक 15 अप्रेल 2017:- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये, उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राॅच श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राॅच द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्राॅच के नेतृत्व में टीम का गठन कर अवैध गांजा सहित आरोपी को पकडने मंे सफलता प्राप्त की है।
टीम द्वारा मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों की सूचना पर खडंवा रोड पर ग्राम मेडंल थाना सिमरोल इंदौर से आरोपी तेहर सिंह पिता बिलांम सिंह जाति भिलाला उम्र 45 साल नि. ग्राम महिगाॅव जिला देवास को पकडा गया जिसके कब्जे से करीबन दो किलो अवैध गाॅजा जप्त किया गया। आरोपी जो मूल रूप से खेती किसानी का काम करता हैं। तेहर सिंह का साथी आरोपी राजेष पिता रजन सिंह भील जाति उम्र 40 साल नि. मेंडल बस स्टेण्ड प्रियंका होटल थाना सिमरोल मे ग्राम मेडल में मेन रोड पर पिं्रयका ढाबे के नामे से ढाबे का संचालन करता हैं तथा ढाबे से ही मादक पदार्थ एवं अबैध गतिविधियो का संचालन करता हैं। जिसका थाना सिमरोल पर अपराधिक रिकार्ड हैं। आरोपी राजेष मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाष की जा रही हैं आरोपी राजेेष की संदिग्ध गतिविधियो पर पूर्व से क्राॅईम ब्राॅच द्वारा नजर रखी जा रही थी। आरोपी राजेष को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहें हैं। आरोपीयो द्वारा सिमरोल एवं इंदौर शहर में गांजा सप्लाई किया जा रहा था।
शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुष लगाने के लिये आरोपी तेहर से पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment