Friday, April 14, 2017

पुलिस थाना आजाद नगर का शातिर बदमाश दीपक यादव, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 13 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा शातिर बदमाश दीपक पिता रूपसिंह यादव (32) निवासी शिवदर्शन नगर आजाद नगर इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी दीपक यादव पुलिस थाना परदेशीपुरा का शातिर व कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था तथा अब अपनी अपराधिक गतिविधियों को थाना आजाद नगर क्षेत्र में संचालित करने के उद्‌देश्य से शिवदर्शन नगर में रहने आ गया है और यहां लोगों में अपना भय व आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है।  आरोपी के विरूद्ध झगड़ा मारपीट, अवैध वसूली, अवैध हथियार रखने, अपहरण, बलात्कार, हत्या वहत्या का प्रयास जैसे विभिन्न प्रकार के 21 अपराधिक प्रकरण पुलिस थाना परदेशीपुरा में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी दीपक यादव को पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी व उनकी टीम के उनि एस.एन. चौहान की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment