Friday, April 14, 2017

धोखाधड़ी के प्रकरण में तीन वर्षो से फरार व 10000 रु का ईनामी बदमाश, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे


इन्दौर 14 अप्रेल 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंहद्वारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा में कार्यवाही कर, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया।
                पुलिस टीम द्वारा प्रकरणों में फरार आरोपियों के बारें में जानकारी जुटा कर, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। इस दौरान पुलिस थाना किशनगंज क्षेत्रान्तर्गत आरोपी देवीसिंह पिता काशीराम (52) निवासी बोरखेड़ी के बारें में जानकारी प्राप्त हुई, जिसने जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर करीब एक करोड़ रूपयें की धोखाधड़ी की है। आरोपी देवीसिंह ने  उक्त जमीन को पहले महेश खंडेलवाल निवासी महूं को 50 लाख रूपयें में बेच दी, फिर बाद में इसी जमीन को ही 22 लाख में राकेश पिता बाबूलाल मालवीय निवासी बोरखेड़ी को बेच कर, इनके साथ धोखाधड़ी की गयी थी। फरियादियों की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया था, तब से ही करीब तीन वर्षो से आरोपी फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा 10000/- का ईनाम भी घोषित किया गया था। क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को उक्त फरार आरोपी के बारें में मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर, टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतेहुए कल दिनांक 13.04.17 को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

                उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment