इन्दौर
05 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04
अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
09
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 04 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 11 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
05 अप्रेल2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अप्रेल 2017 को
07 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 58
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 अप्रेल 2017- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल
दिनांक 04 अप्रेल 2017 को 23.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कैलोद करताल बायपास रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, कैलोद करताल इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता
भेरूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 04 अप्रेल 2017 को 15.45 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर शिलनाथ कैम्प कुलकर्णी भट्टा से अवैध रूप से सार्वजनिक
स्थान पर शराब पीते मिलें यहीं के रहने वाले शिवा पिता राजेन्द्र मरमट को पकडा
गया।
पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
05 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 अप्रेल 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 51 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
22
आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 04 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 06 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 102
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
05 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अप्रेल 2017 को
03 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 102जमानती
वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुये
मिलें 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 अप्रेल 2017-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल
दिनांक 04 अप्रेल 2017 को 23.30 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर पार्श्वनाथ कालोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत
का जुऑ खेलते हुये मिलें, राजेश पिता कालूराम बर्मन, रमेश
पिता पूजन पंवार, सावन पिता देव कुशवाह, प्रेम पिता
परसराम सितलानी, राजेश पिता नारायणदास तलरेजा, राज
पिता बालाजी मराठा, सईद पिता नूर मोहम्मद, संजय पिता अशोक
सिन्वानी तथा मुकेश पिता रामलाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक
लाख 9680 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 अप्रेल 2017- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 04
अप्रेल 2017 को 20.30 बजे,मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जैन पेट्रोल पंप के पास देपालपुर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बड़ौली हौज निवासी मोहनसिंह पिता देवीसिंह
कलौता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल
दिनांक 04 अप्रेल 2017 को 12.25 बजे, चोईथराम
मण्डी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 91-92 सी बुद्ध नगर
इंदौर निवासी शिवराम पिता शंकर मोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 04
अप्रेल 2017 को 18.30 बजे, नेहरू
नगर राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाली
ममताबाई पति सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 अप्रेल 2017- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 04
अप्रेल 2017 को 14.10 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बेटमा नाका देपालपुऱ सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, अयोध्या बस्ती देपालपुर निवासी मुकेश पिता नारायण भील को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment