इन्दौर
12 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11
अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
06
आदतन व 02 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 11 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 02 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 109
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
12 अप्रेल2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अप्रेल 2017 को
07 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 109
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 30 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अप्रेल 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 11 अप्रेल 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर म.न.ं 697 जनता क्वार्टर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों
में लिप्त मिलें, 19 आरोपियों को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 27 हजार 570 रूपयें नगदी
तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 11
अप्रेल 2017 को 01.40 बजे, बाबा
होटल मदीना नगर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, शाहरूख
पिता निजाम, शोयद पिता नियामत अली, मो.युसुफ पिता
मो.उमर, मो.सरफराज पिता मो.हबीब, सलमान पिता शेख सत्तार, अजीज
पिता कल्लू खान, साबिर पिता अब्दुल खान तथा ईस्माईल शेख पिता
अहमद नूर शाह को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद
किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11
अप्रेल 2017 को 22.10 बजे, गणराज
नगर खजराना से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, रवि
पिता रतनलाल, वीरेन्द्र पिता बाबूलाल तथा सुनील पिता रामसिंह
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध जहरीली
शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अप्रेल 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11
अप्रेल 2017 को 21.30 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर-9 रोड़ के पास खजराना से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 152 रामकृष्णबाग कालोनी खजराना इंदौर
निवासी जितेन्द्र पिता सुरेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5
लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अप्रेल 2017- पुलिस थानासंयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 11 अप्रेल 2017 को 21.55 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेण्ड के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, 418 बनवारी नगर पालदा इंदौर निवासी सोनू उर्फ
त्रिलोक पाण्डे पिता कमल पाण्डे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू
जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
12 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 अप्रेल 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 55 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
10
आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 11 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 08 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
12 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अप्रेल 2017 को
04 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 60
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अप्रेल 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
11 अप्रेल 2017 को 15.50 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर ईदगाह के पीछे सदर बाजार से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत
का जुऑ खेलते हुये मिलें, सुरेश पिता लक्ष्मीनारायण प्रजापति,
हफीज
पिता नियाज मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें
बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्वकर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अप्रेल 2017- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल
दिनांक 11 अप्रेल 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
चमार मोहल्ला बिजलपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार
मोहल्ला बिजलपुर निवासी जगदीश पिता काशीराम जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 11
अप्रेल 2017 को 21.40 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ी कलमेर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
रोजड़ी
कांकड़ निवासी पाटलिया पिता बुद्धा जी भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध भांग सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अप्रेल 2017- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल
दिनांक 11 अप्रेल 2017 को 12.15 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर राजेन्द्र नगर से अवैध भांग बेचते हुये मिलें,
14
राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी विजेन्द्र पिता ओमप्रकाश जायसवाल कोपकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment