इन्दौर-दिनांक
12 अप्रेल 2017- पुलिस थाना हीरानगर में पदस्थ प्रधान
आरक्षक लक्ष्मण वास्कले को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि झाबुआ निवासी रजा और
उसका साथी सईदू एक बडे गिरोह से जुडकर फायनेंस शुदा ट्रकों के मालिकों की मजबूरी
का फायदा उठाकर, उनके साथ ठगी कर फायनेंस की बाकी किश्तें
चुकाने का आश्वासन देकर उनसे ट्रक ख़रीद लेने की झूठी लिखा पढी कर उनका ट्रक गायब
कर देते हैं। गिरोह के द्वारा म.प्र. गुजरात, राजस्थान से
ट्रको की ठगी कर उनकी अफरा तफरी की जा रही है, इनके साथ इन्दौर
में अलताफ कबाडी ट्रकों के चेसिस नम्बर चेंज करके ट्रक गायब करने में उनकी मदद
करता है। थाना प्रभारी हीरानगर शशिकांत चौरसिया द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ
अधिकारियों को अवगत कराया गया।
उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस
उप महानिरीक्षिक इन्दौर
शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी
द्वारा उक्त ठगी के बडे रैकेट के बारे मे सूचना विकसित कर, प्रभावी
कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस
अधीक्षक पूर्व श्री सम्पत उपाध्याय एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय जैन के मार्गदर्शन
में थाना प्रभारी हीरानगर व उनकी टीम द्वारा ट्रको की हेराफेरी करने वाले लोगो की
धरपकड के लिए कड़ी नजर रखी जा रही थी। इस बीच दिनांक 08.04.17 को मुखबिर
द्वारा सटीक सूचना दी गई कि गिरोह के दो लोग चन्द्रगुप्त मोर्य चौराहा एम.आर-10 के
पास ठगी किया हुआ एक ट्रक लेकर संदिग्ध हालत में खङे हैं । उक्त सूचना पर त्वरित
कार्यवाही करते हुए, तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर उन्हे पकड़ा।
पुलिस टीम ने 12 चक्का पहिया के एक ट्रक बरामद करते हुए
आरोपियों मोहम्मद रजा पिता मोहम्मद असलम (33) निवासी 34
रोहिदास मार्ग झाबुआ, 2. सयदू रहमान पिता अजीजू रहमान (46)
निवासी
54 मोलाना आजाद नगर झाबुआ के पास मिलने पर तस्दीक में ड्रायवर सयदू
रहमान एवं मोहम्मद रजा से पूछताछ की गई तो उक्त ट्रक अपना होना बताया। उनसे गाडी
के कागजात के सम्बंध में टालमटोल करते रहे औरकोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस
द्वारा दोनों को गिरफ्तार किया गया और बरामद हुए ट्रक में लगी नम्बर प्लेट में
लिखे रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी-09/एसयू-1807 के
बारें में चेक करने पर उक्त नम्बर पर गाडी एक्टिवा स्कूटर पर दर्ज होना पाया गया।
अतः ट्रक के स्वामित्व बाबद् समाधानप्रद दस्तावेज या अन्य सबूत नहीं पेश कर पाने
से रजा व सयदू के कब्जे से उक्त ट्रक चोरी की तथा अन्य अपराध में आलिप्त होने की
शंका में धारा 41(1-4)102 जा.फौ. 379 भादवि के तहत
ट्रक क्रमांक एमपी-09/एसयू-1807 जिसमें चैचिस
नम्बर MAT373348B1H21981 इंजन
नम्बर पंच किये हुए हैं को विधिवत जप्त कर आगे पूछताछ की गई । पूछताछ में ऐसे
अन्तर्राज्यीय गिरोह के नेटवर्क का खुलासा हुआ जो ट्रको की हेराफेरी करने के लिए
फायनेस शुदा ट्रकों के मालिकों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें फायनेंस की बाकी
किश्तें चुकाने का झूठा भरोसा दिलाकर उनसे बहुत कम रुपये देकर ट्रक अपने कब्जे में
ले लेते थे और ट्रक को गायब करके मूल ट्रक मालिक को फायनेंस कंपनी के सखत कानूनी
दबाव के लिए लाचार करके छोड देते थे । वास्तविक ट्रक मालिक फायनेंस कंपनी की
देनदारी पूरी करने के लिए मजबूर होकर अपना सब कुछ दाव पर लगा देते थे । गिरोह ने इस
प्रकार की हेराफेरी कर अनेकों वारदातों को म.प्र., गुजरात व
राजस्थान में अंजाम दिया है । आरोपी मोहम्मद रजा और आरोपी सयदू की निशादेही पर
दिनांक 10.04.17 को गिरोह के अन्य सदस्य आरोपी रवि सिंह पिता
हरभजन सिंह रैना सिख उम्र 28 साल नि. कैलाश रोड सेठिया नगर सनराईज
स्कुल के सामने वलसाड गुजरात एवं शरीफ उर्फ अल्टू पिता बाबू खाँ मुसलमान पिंजारा
उम्र 35 साल नि. काजी चौक तराना जिला उज्जैन हाल मुकाम हाऊसिंह बोर्ड करोंद
म.न. 211 भोपाल को गिरफ्तार कर हेराफेरी किया गया व एक ट्रक खाली 12
चक्का का जिसमें बीच का एक टायर नही है, जिसकी केबिन सफेद कलर की व ट्रक की
बाडी ब्राऊन कलर से पुती हुई है नम्बर एमपी-09/एचएफ-9332
पुराने लिखे दिख रहे है चैचिस नम्बर MAT466422D5V4689 आगे इंजन के निचे लिखा है तथा चैचिस
नम्बर EO10QZ139557
पिछे बाडी के निचे लिखा है इंजन नम्बर 10J4 लिखा
है को जप्त किया गया है । दिनांक 11.04.17 को आरोपी मोहम्मद रजा व सयदू रहमान की
निशादेही पर अन्य आरोपी करमजीत पिता धनीराम सिंह उम्र 54 साल निवासी 60
आविकापुरी पिपल्याराव तथा कृपाल सिंह पिता सुरजीत सिंह उम्र 46
सालनिवासी 257 संतनगर इन्दौर के कब्जे से पिपल्याराव चौराहा
से एक अन्य ट्रक 12 चक्का जिसका चेसिस न. MAT466404BZB02816 इंजन
न. 62988870 TATA कंपनी
का जिसमें 6 पहिये लगे हुए हैं तथा 6 पहिये गायब हैं
को जप्त किया गया है एवं आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है । आरोपीयों की
निशादेही पर तीन ट्रक आरोपियों से अभी तक लगभग 45 लाख रुपये का
मश्रुका बरामद किया जा चुका हैं । आरोपियों से पूछताछ पर उन्होनें कुल 10
ट्रकों की जानकारी दी है जिन्हें अभिरक्षा में लेकर बरामदगी के प्रयास जारी हैं
।
उक्त ठगी का खुलासा कर, आरोपियों को
पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर श्री
शशिकांत चौरसिया, उनि वरसिंह, सउनि अमरजीत
सिंह राठौर, प्रआर. लक्ष्मण वास्कले, आर. देवेन्द्र
सिंह जादौन, आर. विनोद पटेल, आर. इमरत यादव
की भूमिका सराहनीय रही है। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा नगद इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
No comments:
Post a Comment