Tuesday, April 11, 2017

क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना परदेशीपुरा की संयुक्त कार्यवाही में, 19 सटोरियें पुलिस की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से 27000 नकदी व लाखों की सट्‌टा पर्चियां व लाखों के लेनदेन का हिसाब किताब तथा 17 मोबाईल बरामद


इन्दौर 11 अप्रेल 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा आईपीएल मैच के दौरान क्रिकेट के सट्‌टे व अन्य अवैध सट्‌टे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम ब्रॉच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।

इस पर टीम ने सट्‌टे की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, मुखबिर तंत्र का जाल इंदौर शहर में फैलाया। इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जनता क्वार्टर में गोपाल वर्मा नामक व्यक्ति सट्‌टे का बडा रेकेट चला रहा है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना परदेशीपुरा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीरके बताये स्थान पहुंची तो वहां देखा, मकान नं. 697 जनता क्वार्टर में सट्‌टा परची देकर ग्राहकों का काफी आना जाना हो रहा है। इस पर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपियों- 1.संजय वर्मा पिता नारायण (38) नि. 1105 नई बस्ती भागिरथपुरा, 2. प्रीतम पिता बंशी (23) नि. मालवीय नगर, 3. कालू पिता मंशाराम नि. कोदरिया महू , 4. विजय तंवर पिता प्रहलाद (40) नि. 161/6 परदेशीपुरा, 5. राहुल पिता नरेद्गा (27) नि. 180 एस-1 स्कीम नं. 78, 6. विजय पिता पंडित राव ठोसरे (31) नि. 89 जीवन की फेल, 7. विकास पिता गंगाराम मराठा (26) नि. 199 नई जीवन की फेल, 8. हरीनारायण पिता बाबूलाल नि. 1427/24 नंदानगर इंदौर, 9. शिवकुमार पिता देवीचंद बौरासी नि. 1/2 सुभाष नगर, 10. श्याम पिता भरतलाल नि. 186 बर्फानीनगर इंदौर, 11. बंटी पिता रमेश जाटव नि. 1/4 टापुनगर, 12. प्रकाश पिता शिवशकर गुप्ता नि. 797/9 नंदानगर इंदौर, 13. ईद्गवर पिता हीरालाल जायसवाल नि. 822/9 नंदानगर, 14. अमित पिता विनोद व्यास नि. 4/12 र्क्लक कालोनी इंदौर, 15 राजु पिता विश्राम सेन नि. 652/8 नंदानगर इंदौर, 16. पंकज पिता गोविन्द्र पाटीदार नि. 303 श्याम नगर इंदौर, 17.अमित वैद्ध पिता अरविंद नि. 1325/25 नंदानगर, 18. सुरेश पिता विक्रम नि. 926 जनता क्वार्टर, 19. डैनी पिता गौकुल भार्गव नि. 101 संजय गांधी नगर इंदौर को पकडा गया। जिनके पास से लगभग 27 हजार रू. नगदी, लाखों की सट्‌टा पर्चियां व लाखों का लेनदेन का हिसाब किताब एवं केलकुलेटर, 17 मोबाईल तथा सट्‌टा सामग्री मिली है। इस अवैध कारोबार का मुखय आरोपी गोपाल वर्मा पिता नारायण वर्मा कोष्ठी नि. 697 जनता क्वार्टर का मौके का फायदा उठाकर कुछ सट्‌टा उपकरण लेकर भाग गया है, जिसकी तलाश जारी है। उक्त आरोपी का भाई संजय वर्मा रंगे हाथ सट्‌टा खाते टीम द्वारा पकडा गया। फरार आरोपी गोपाल के विरूद्ध पूर्व में भी लगभग आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा उक्त नगदी व सामग्री को जप्त कर, सभी 19 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। पुलिस द्वारा आरोपियों के रिकार्ड की जांच की जा रही है।


No comments:

Post a Comment