Tuesday, March 28, 2017

आटो पार्टस की दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश, दुकान में काम करने वाले दो नौकरों ने ही अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर दिया था चोरी को अंजाम


इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2017-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा थाना क्षेत्र में आटो पार्टस की दुकान में हुई चोरी का दो दिनों में पर्दाफाश कर, चारों आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्रान्तर्गत दिनाक 25.03.17 को फरियादी भरत अरोरा पिता जगदीश अरोरा (42) निवासी 15/20 गौरानी कंपाउंड तुकोगंज द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उनकी दुकान से 15 हजार रू. नगद, एक सोने की अंगूठी, एक बेरिंग व कुछ दस्तावेज चोरी हो गये है। फरियादी कीरिपोर्ट पर पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर, पतारसी में लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान दुकान पर काम करने वाले नौकरो आदि की जानकारी एकत्रित की गयी, जिनमें कुछ नौकरों की गतिविधियां संदिग्ध लगी। टीम द्वारा उक्त दुकान में चोरी करने वालों का पर्दाफाश कर चार आरोपियों 1. संतोष पिता सुभाष (19) निवासी 197 शांतिनगर मूसाखेड़ी इन्दौर, 2. आशीष पिता प्रहलाद (19) निवासी 197 शांतिनगर मूसाखेड़ी इन्दौर, 3. देवा पिता राजू चौहान (20) निवासी 882 शांतिनगर मूसाखेड़ी इन्दौर तथा सचिन पिता मांगीलाल (19) निवासी 855 शांतिनगर मूसाखेड़ी इन्दौर को पकड़ा गया। आरोपी सचिन व आशीष उक्त आटो पार्टस की दुकान में काम करने वाले नौकर है तथा संतोष व देवा इनके साथी है। पुलिस द्वारा चारों गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से नगदी 15 हजार रूपयें, एक सोने की अंगूठी, एक बेरिंग, दो सेमसंग कंपनी के माोबाईल तथा चार चाबियों के गुच्छे बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा इनसे अन्यवारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियो को पकड़ने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री संजू कामले व उनकी टीम के सउनि जगदीश दुबे, आर. 2481 मनोज पांडे, आर. 217 रोहित यादव तथा आर. 3643 पवन पटेल की सरहानीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment