इन्दौर-दिनांक
28 मार्च 2017-इन्दौर
शहर में अपराध एवंअपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी
अधिकारियों को लूट व डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने व इनमें संिलप्त रहने वाले
अपराधियों के विरूद्ध सखत से सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल, अति.
पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री
सुनील कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा प्रभावी
कार्यवाही करते हुए, डकैती डालने की योजना को अंजाम देने के
पूर्व ही चार बदमाशों को पकड़ा गया है तथा पूर्व के अपराध के दो फरार अपराधियों को
पकड़कर उनसे 9 चैन स्नैचिंग की घटनाओं का पर्दाफाश
कर माल बरामदगी में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना चंदन नगर की टीम को दिनांक 27.03.2017 को
मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि
थाना क्षेत्रानतर्गत ग्रीन पार्क कालोनी काकड़ छात्रावास के पीछे 5
व्यक्ति हथियारो से लैस होकर प्रापर्टी का काम करने वाले हाजी मंसूर खान निवासी
ग्रीन पार्क कालोनी के मकान में डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्तसूचना पर
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में डकैतो की योजना को विफल करने के लिये थाना
प्रभारी चंदन नगर ने नेतृत्व में दो पुलिस पार्टी बनाकर डकैतो की घेरा बंदी की गई, जिसमें
से 4 आरोपी मौके पर धरदबोचा व एक आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो
गया। पकडे गये आरोपियो के नाम- 1. संजू उर्फ संजय पिता हरि सिंह राठौर (27) निवासी
गांव करकी देपालपुर इंदौर, 2. भूरा उर्फ पियूष पिता सरदार सिंह (21) निवासी
गांव करकी देपालपुर इंदौर, 3.विष्णु पिता बद्रीलाल चौहान (37) निवासी
देपालपुर इंदौर एवं 4. श्रीराम पिता सुरेश चौहान (22) निवासी
गांव करकी देपालपुर इंदौर है तथा आरोपी मनोज ढोली निवासी देपालपुर मौके से भाग गया, जिसकी
सरगर्मी से तलाश जारी है। पकड़े गये आरोपियो से एक देशी कट्टा मय कारतूस, एक
लोहे का फालिया, तलवार व लोहे का पाईप जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे
अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस
थाना चंदन नगर को एक और महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा
एक सप्ताह पूर्व महावीर हास्पीटल के संचालक डॉ. एन के जैन केघर डकैती डालने की योजना बनाते हुए, पांच
बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था इनके दो साथी 1. सोहेल
उर्फ गोल्डी पिता तैय्यब अली (23) निवासी देपालपुर तथा 2. आशिक
उर्फ बच्चा पिता नोशाद शाह (22) निवासी देपालपुर मौके से फरार हो गये
थे जिन्हे चंदन नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इनसे अन्य घटनाओं के
बारें में कड़ी पूछताछ करने पर पता चला कि गिरोह के सरगना गोल्डी उर्फ सोहेल के
द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया गया
है।
इंदौर जिले के अन्य थानों को इस संबंध
में सूचित कर, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा थाना बेटमा, एरोड्रम, अन्नपूर्णा
व पंढरीनाथ के विवेचना अधिकारियों को साथ लेकर कार्यवाही की गई तो उपरोक्त दोनों
आरोपियों से चैन स्नैचिंग की कुल 9
वारदातों का खुलासा हुआ। जिनमें से बेटमा की तीन, एरोड्रम
की तीन, अन्नपूर्णा की दो तथा पढरीनाथ की एक
वारदात करना आरोपियों के द्वारा स्वीकार किया गया। आरोपी गोल्डी उर्फ सोहेल, आशिक
उर्फ बच्चा व अन्य से सोने की कुल पांच चैन, तीन
हार व दो मंगलसूत्र कीमती करीब 5 लाख रूपये का माल बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्तमोटरसाईकिल व स्कूटर भी जप्त किये गये है। आरोपियो
द्वारा घटना के समय कई बार मिर्ची पावडर का भी उपयोग किया गया था। पुलिस द्वारा
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे
अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकरियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि.
विरेन्द्र बरकरे, उनि. वाय.एस. रघुवंशी, उनि.
विशाल यादव, सउनि. घनश्याम मिश्रा, आर.
आरिफ खान, आर.पंकज सावरिया तथा आर. संजीव शर्मा
की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment