Saturday, March 18, 2017

अवैध हथियारों सहित दो आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2017-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैघ हथियारों की खरीद फरोखत एवं इन गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों पर कड़ी नजर रख कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यकदिशा-निर्देश दिये गये।
                क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा अवैध हथियार से जुड़े लोगों पर कार्यवाही हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर रखा था, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस थाना खजराना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश 1. विजय पिता स्व. सुरेश कुशवाह (27) निवासी बी-94 न्याय नगर के पीछे खजराना एवं 2. आकाश पिता घनश्याम यादव (24) निवासी 68 पटेल नगर खजराना अपने पास अवैध हथियार लेकर घूम रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना खजराना की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर, घेराबंदी कर उक्त दोनों आरोपियों को पकड़ा गया, जिनकी तलाशी लेने पर इनके कब्जे से एक देशी कट्‌टा एवं एक देशी पिस्टल जप्त किये गये। आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपी विजय ने बताया  कि वह एक साल पहले पुलिस थाना खजराना में एक लड़की के अपहरण के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी आकाश ने बताया कि वह कुछ समय पहले एक शराब व्यवसायी के यहां काम करता था, जिसकी वजह से उसे बाहर अवैध शराब बेचने वालों पर नजर रखनी पड़ती थी, उसी समय धामनोद में सोनू सिकलीगर से उसका परिचय हुआ था, उसी सिकलीगर से उसनेउक्त हथियार खरीदे है। आकाश की निशानदेही पर धामनोद के सोनू सिकलीगर की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

                उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना खजराना की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment