इन्दौर-दिनांक
17 मार्च 2017-इन्दौर शहर में चोरी, नकबजनी
व लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं
संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये
गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के
मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत सिंह राठौर के नेतृत्व में
कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एमआईजी द्वारा दिन में मकान में
घुसरकर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को चोरी गये मश्रुका सहित पकड़ने में
महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त जानकारी देते हुये नगर पुलिस अधीक्षक श्री
जयन्त सिंह राठौर ने बताया कि दिनांक 11.3.17 को
फरियादी जितेन्द्र पिता भंवरलाल निवासी 62/2 नादियानगर
इंदौर ने पुलिस थाना एमआईजी पर आकर रिपोर्ट किया कि दोपहर मे उसके घर का ताला
तोडकर कोई अज्ञातचोर, घर मे रखे लेनोवो कंपनी का लैपटाप, लेनोवो
कंपनी मोबाईल, आईसीआईसीई बैंक एवं बैंक आफ बडौदा ग्रामीण बैंक
का एटीएम कार्ड तथा नगदी रूपये चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.
क्र. 174/17 धारा 454,380 भादवि का
प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
उक्त चोरी की घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी द्वारा नादियानगर मोहल्ले तथा आसपास के मोहल्ले व पुराने मुखबिरो को जानकारी एकत्रित
होने हेतु पुलिस टीम को लगाया गया। पुलिस टीम के सउनि कमलेश मिश्रा को सूचना मिली
की फरियादी का जो लैपटाप है वह परमजीत नामक महिला के पास है जो राऊ मे राम रहीम
कालोनी मे रहती है। महिला के संबंध मे जानकारी एकत्र करते उसकी लोकेशन शापिंग
काम्पलेक्स के पास होने से पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश दी गयी तो महिला परमजीत
पति मनदीप कौर (32) निवासी एम्पायर फ्लेट ए-3 रामरहीम कालोनी
इंदौर को पकड़कर, उससे पूछताछ की तो परमजीत ने बताया कि उसने तथा
उसके साथियो 1. समंदर पिता भागीरथ निवासी ग्राम श्याना थाना
क्षिप्रा इंदौर तथा 2. पंकज पिता दुलीचंद निवासी वार्ड क्रमांक 15
सांवेर इंदौर के साथमिलकर दिन मे फरियादी के घर का ताला तोडकर लेनोवो कंपनी का
लैपटाप, लेनोवो कंपनी मोबाईल, आईसीआईसीई बैंक का एटीएम कार्ड,
बैंक
आफ बडौदा ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड तथा नगदी रूपये चुराये थे। उक्त जानकारी पर
पुलिस टीम द्वारा महिला के उक्त दोनों साथियों को भी पकड़ा गया। लैपटाप परमजीत के
पास से, समंदर के पास से दो एटीएम कार्ड व नगदी रुपये तथा लेनोवो कंपनी का
मोबाईल फोन पंकज के पास से बरामद किया गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया है तथा इनके कब्जे से चोरी गया मश्रुका बरामद किया गया है।
पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त चोरी की घटना का त्वरित पर्दाफाश कर
आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी
तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम के सउनि कमलेश मिश्रा, आर 2690 रामचंद्र
पटेल तथा आर 871 पंकज भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment