Wednesday, February 8, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा किया गया, भारी वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में यातायात दुघर्टनाओं में कमी लाने के उद्‌देद्गय से पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इन्दौर श्री मो. युसूफ कुरैशीी के निर्देशन में इन्दौर शहर के बाहरी क्षेत्र में भारी वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वस्थ्य चालकों को ग्रीन कार्ड एवं अस्वस्थ्य चालकों को यलो कार्ड प्रदान किया गया ।
शिविर का शुभारंभ मो. युसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला इन्दौर द्वारा किया गया, इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व श्री पकंज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पश्चिम श्री धनंजय शाह उपस्थित रहें। शिविर 3 प्रमुख क्षेत्रो चोईथराम मण्डी, क्षिप्रा बायपास एवं उज्जैन रोड पर आयोजित किये गये। उक्त शिविर में उपस्थित वाहन चालकों को पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि, वाहन चलाते समय अत्यधिक सावधानी रखने की आवश्यकता होती है, अतः अपनी आंखो का परीक्षण समय-समय पर करवाते रहना चाहिये।
चोईथराम मण्डी पर आयोजित शिविर के दौरान श्री अरविन्द तिवारी उप पुलिस अधीक्षकयातायात द्वारा 54 चालकों का परीक्षण करवाया गया ।
क्षिप्रा बायपास पर आयोजित शिविर के दौरान श्री एम.ए. सैय्‌द निरीक्षक यातायात द्वारा 132 भारी वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण करवाया गया ।
उज्जैन रोड पर सूबेदार रोकडे की टीम द्वारा 51 चालकों का परीक्षण करवाया गया।

No comments:

Post a Comment