Wednesday, February 8, 2017

क्रार्इ्रम ब्रांच व इन्दौर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध हथियार बनाने व खरीदने वाले 07 आरोपी पुलिस की गिरफ्‌त में, आरोपियों से जप्त किये कुल 11 हथियारों में देशी पिस्टल, देशी कट्‌टे, रिवाल्वर व 8 कारतूस बरामद


इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2017- शहर में हो रही अवैध हथियारों की खरीद फरोक्त को रोकने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो. युसुफ कुरैशी को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के तारतम्य में उनके द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम को कार्य करने हेतु लगाया गया। टीम को अवैध हथियारों की खरीद फरोक्त करने वाले अपराधियों की जानकारी प्राप्त करते मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना भंवरकुआ क्षेत्र स्थित आईटी पार्क गेट के सामने रिंग रोड पर बाहर से आय हुये व्यक्ति शहर में अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वालेहै। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना भंवरकुआ के संयुक्त पुलिस दल द्वारा आईटी पार्क गेट के सामने रिंग रोड पर उपयुक्त समय पर दबिश दी जाकर दो व्यक्तिओं को संदिग्ध हालात में धर दबोचा। जिसमें से एक ने अपना नाम 1. दीपक पिता मेहर सिंह सिकलीगर निवासी लालबाग, धामनोद जिला धार का होना बताया एवं अन्य दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम 2. रिंकू उर्फ प्रवीण पिता आनंद चौधरी (यादव) निवासी 667 प्लाउडन रोड महू का रहना बताया। दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर दीपक के कब्जे से 2 देशी पिस्टल और 1 कारतूस बरामद किया गया तथा रिंकू उर्फ प्रवीण के कब्जे से 1 देशी कट्‌टा व 1 कारतूस बरामद किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर दीपक सिकलीगर ने बताया कि वह अवैध हथियार बेचने इन्दौर आया है।
आरोपी दीपक सिकलीगर से अन्य साथियों के सम्बन्ध में गहन पूछताछ कर उसके द्वारा बताये नाम पते के आधार पर तत्काल टीम द्वारा थाना एमआईजी पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुये थाना एमआईजी क्षेत्र से किरण पिता प्रहलाद दाण्डे निवासी 5/3 नहेरू नगर इन्दौर को पकडा गया तथा तलाशी लेने पर किरण के कब्जे से 3 देशी पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। क्राईम ब्रांच की टीम व पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये थाना बाणगंगा क्षेत्र से अजय पिता सूरज प्रसाद जायसवाल निवासी ए-3, आदर्श मेकेनिक नगर बडी भमौरी इन्दौर को पकडा गया तथा इसके कब्जे से 01 पिस्टल व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया तथा राहुल पिता धर्मराज शुक्ला निवासी 166/2, मुखर्जी नगर इन्दौर को पकडा गया जिसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा 315 बोर का व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पुलिस थाना सदर बाजार की मदद्‌ से दीपक उर्फ भूरा पिता मुरारी लाल मिश्रा निवासी 43/5, कमला नेहरू नगर थाना बाणगंगा को पकडा जाकर आरोपी दीपक उर्फ भूरा के कब्जे से 01 देशी पिस्टल व 01 कारतूस बरामद किया गया व सरदार उर्फ पिन्टू चौहान पिता श्याम चौहान निवासी 27/2 साउथ गाडरा खेडी इन्दौर के कब्जे से 01 देशी पिटस्ल, 01 रिवाल्वर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
            विगत कुछ वर्षो में हुई आपराधिक वारदातों के विश्लेषण से यह जानकारी निकलकर सामने आई थी कि इन वारदातों में ज्यादातर अवैध हथियारों की सप्लाई शहर की सीमा से जुडे़ अन्य जिले के सिकलीगरों द्वारा प्रमुख रूप से की जाती रही है। इसी को मद्‌देनजर रखते हुये क्राइ्रम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने असूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त बदमाशों को पकडकर उनके कब्जे से 11 अवैध हथियार व 08 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। उक्त सातों आरोपियों के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाना द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर, इन्हे गिरफ्तार किया गया है, जिनसे और पूछताछ की जा रही है।
इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआ, थाना प्रभारी एमआईजी, थाना प्रभारी बाणगंगा, थाना प्रभारी सदर बाजार व उनकी टीमें तथा क्राईम ब्रांच की टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।








No comments:

Post a Comment