Thursday, February 9, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 127 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 09 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
13 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 फरवरी 2017 को 04 गैर जमानती वारण्ट, 21 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2017-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2017 को 15.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर म.न. 8 सुखशांति नगर कनाडिया, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले मोहम्मद अहमद पिता मोह. इसराईल खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2017 को 20.00 बजे, आशादीप हॉस्पिटल के सामने स्कीम नं. 78, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले जी-4, लाहिया कॉलोनी हीरानगर निवासी चंद्रशेखर उर्फ चंदू पिता मंगललाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपये नगदी तथा सट्‌टाउपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपियां गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2017 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला, खजराना, इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली रेशमबाई पति जगन्नाथ सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2017 को 19.20 बजे, टिकरिया बादशाह कांकड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिली प्रेमबाई पति सुंदरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा उक्त दोनो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकरघूमते हुये मिलें, एबी आदर्श मैकेनिक नगर भमोरी विजयनगर निवासी अजय पिता सूरज प्रसाद जायसवाल, मुखर्जी नगर निवासी राहुल पिता धरमराज, महेश यादव नगर निवासी सत्यम पिता भागीरथ चौहान, पप्पू उर्फ हुकुमचंद पिता तेजराम मालवीय तथा कन्हैयालाल पिता प्रेमनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्‌टा, दो जिंदा कारतूस व 03 चाकू जप्त किये गये।
       पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2017 को एमजी रोड थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गुलजार कॉलोनी नूरी कॉलोनी रेल्वे लाइन के पास जूनी इंदौर निवासी सिकन्दर पिता रमजान खान तथा नया बसेरा पानी की टंकी के पास गांधी नगर इंदौर निवासी अमजद पिता अस्सु पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल एक देशी पिस्टल व एक चाकू जप्त किये गये।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2017 को 02.05 बजे, सोमनाथ की जूनी चाल पुलिया के पास, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नेहरू नगर निवासी किरण पिता प्रहलाद ढाडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 देशी पिस्टल, 01 देशी रिवाल्वर व दोकारतूस जप्त किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 09 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 फरवरी 2017 को 05 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2017- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2017 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माहेश्वरी स्कूल के पास छत्रीबाग, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रामद्वार के पीछे छत्रीबाग निवासी विजय पिता मनोहर सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 15 हॉफ बोतल अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2017 को 20.25 बजे, केशरबाग ब्रिज के नीचे रेल्वे पटरी के किनारे नेमा नगर के सामने, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मराठी मोहल्ला आईपीएस कॉलेज के पीछे निवासी राकेश उर्फ राका पिता स्त्यनारायण कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त कीगयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2017- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2017 को 00.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईटी पार्क गेट के सामने रिंग रोड, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम लालबाग धामनोद जिला धार निवासी दीपक पिता मेहर सिंह तथा प्लावडन रोड महू रेड क्रास अस्पताल के सामने निवासी रिंकू उर्फ प्रवीण पिता आनंद उर्फ मुन्ना चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक देशी कट्‌टा, एक देशी रिवाल्वर, एक देशी पिस्टल तथा 02 कारतूस जप्त किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2017 को सदरबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 43 डी कमला नेहरू नगर निवासी दीपक उर्फ भूरा पिता मुरारी लाल मिश्रा तथा साउथ गाडराखेडी इंदौर निवासी सरदार उर्फ पिन्टू पिता श्यामलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो देशी पिस्टल तथा 02 कारतूस जप्त किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



No comments:

Post a Comment