Sunday, February 12, 2017

आठ वर्षो से फरार, शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही फरार आरोपियों व गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा आज दिनांक 12.02.17 को आठ वर्षो से फरार शातिर वाहन चोर इमरान उर्फ गब्बर पिता रफीक खान (28) निवासी पठान मोहल्ला कमलापुर जिला देवास को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
आरोपी इमरान उर्फ गब्बर कमलापुर जिला देवास का रहने वाला है, जो देवास के कंजर गिरोह के लिये काम करता है व एक शातिर वाहन चोर है। आरोपी इमरान एक प्रकरण में वर्ष 2009 से फरार था। पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे, जिसके अन्तर्गत पुलिस थान जूनी इन्दौर की टीम इसकी पतारसी में कमलापुर देवास गयी तो यह जानकारी पता चली कि आरोपी इमरान, खजराना इंदौर में भेष बदलकर रह रहा है व एल्युमिनिय की जाली आदि का काम करता है। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा रात्रि में खजराना में दबिशदी तो, आरोपी इमरान पुलिस को देखकर मकान में बने चेम्बर के नीचे छिप गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ गया। आरोपी इमरान एक शातिर वाहन चोर व अपराधी होकर, इसके विरूद्ध 12 स्थायी वारंट लंबित थे। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वारदातों व प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन सिंघल, सउनि जगन्नाथ शर्मा, प्रआर. 2742 अनारसिंह, प्रआर. 2498 ओमप्रकाश अग्निहोत्री, आर. 207 नीरज तथा आर. 250 राजू सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment