Sunday, February 12, 2017

अवैध हथियार बेचने की फिराक में घूमता अपराधी राकेश उर्फ लक्कू मय पिस्टल के क्राईमब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017- शहर में हो रहीं अवैध हथियारों की खरीद फरोखत को रोकने के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिशा निर्देश दिये गये, उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा अमरेन्द्र सिंह साहब के नेतृत्व में एक टीम को लगाया गया। टीम को अवैध हथियारों की खरीद फरोखत करने वाले अपराधियों की जानकारी प्राप्त करते हुये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्र में राकेश उर्फ लक्कू पिस्टल लेकर बेचने वास्ते घूम रहा है। सूचना पर आजादनगर पुलिस की मदद से मुखबिर द्वारा बताये हुये हुलिये के व्यक्ति को रोका तलाशी लेने पर कमर में दाहिने तरफ एक देशी पिस्टल खौसें हुये मिला जिससे पिस्टल रखने के संबंध में लायसेंस के बारे में पूछा गया तो नही होना बताया तथा बेचने के लिये ग्राहक ढूंढना बताया। जिसे क्राईम ब्रांच की टीम एवं पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वाराआरोपी को गिरफ्‌तार कर पिस्टल जप्त की गई। आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना संयोंगितागंज मे मारपीट, अवैध हथियार रखने के प्रकरण एवं पुलिस थाना एमआईजी में भी मारपीट का प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह वर्तमान में रिक्द्गाा चलाता है, पूर्व में एनएसयूआई का अध्यक्ष रहना भी बताया, आरोपी का वर्तमान में किसी पडोसी से विवाद भी चल रहा है, इस लिये अवैध हथियार पास में रखे था यदि पिस्टल की अधिक कीमत मिल जाती तो इसे बैचने के लिये रखना बताया।
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना आजाद नगर की टीम एवं क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम का महत्तवपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment