Sunday, February 12, 2017

फर्जी प्लाट रजिस्ट्रीयॉ एवं धोखाधड़ी कांड मे हुये नये खुलासे 03 और हिरासत में




इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017- विगत दिवस क्राईम ब्रांच द्वारा सूरजदेवी जैन के मानवतानगर स्थित प्लाट की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर उसे मनमोहन सिंह अरोरा को बेचने के मामले मे भूमाफिया सोहराब पटेल, राजेश राजपूत, आशीष पहाडिया तथा मनोहर सिंह बैस को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हे क्राईम ब्रांच ने पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। प्रकरण मे पूछताछ में जानकारी मिली कि राजेश राजपूत, आशीष पहाडिया एवं सोहराब पटेल ने मनोहर सिंह को नकली दयाल सिंह बनने की ऐवज मे उसे 4 लाख रूपये देने का वादा किया था चूंकि मनोहर सिंह के ऊपर काफी कर्ज था, इसलिये वह इनकी धोखाधड़ी मे साथ देने के लिये राजी हो गया था। ज्ञातव्य है, कि सूरजदेवी जैन का प्लाट जो कि सूरजदेवी के पूर्व दयाल सिंह के नाम पर था राजेद्गा राजपूत, आशीष पहाडिया एवं सोहराब पटेल ने दयाल सिंह के रूप मे मनोहर सिंह को पेद्गा कर उक्त प्लाट मनमोहन सिंह अरोरा को 32 लाख रूपये मे बेचने का सौदा तय किया था, जिसमे से गाइड लाईन के अतिरिक्त राशि का भुगतान नगद मे सोहराब पटेल के कनाडिया रोड स्थित ऑफिस मे मनमोहन सिंह द्वारा किया गया तथा 12 लाख रूपये की राशि का भुगतान मनमोहन सिंह अरोरा ने चैक के माध्यम से दयाल सिंह के नाम से इण्डियन ओवरसीज बैंक इन्दौर की भंवरकुआ शाखा मे खुलवाये गये फर्जी बैंक खाते मे किया था। इस राशि मे से 8 लाख रूपये दयाल सिंह के हस्ताक्षरित चेक जिस पर मनोहर सिंह ने हस्ताक्षर किये थे,  राजेश  राजपूत ने निकाल कर उसे सोहराब पटेल और आशीष पहाडिया के साथ मिलकर आपस मे बांट लिये, जब मनोहर सिंह ने अपने 8 लाख रूपये चाहे तो वे उसे धमकाने लगे। अगले दिन जब मनोहर सिंह उसी खाते से शेष 4 लाख रूपये की राशि निकालने पहुचा तब वहां राजेश राजपूत गुण्डो को लेकर पहुच गया और मनोहर सिंह पर उसे रकम देने का दबाव बनाने लगा, जिस पर मनोहर सिंह ने इन्दौर के कुखयात गुण्डे राजेन्द्र सिह तोमर उर्फ राजू गाइड तथा एक अन्य प्रोपर्टी ब्रोकर सुरेश गुप्ता को बचाव के लिये खबर की जिस पर इन्होने मनोहर सिंह के पास एक अन्य कुखयात गुण्डे राजेन्द्र नाथ उर्फ रज्जू नाथ को भेजा, जो वहां से मनोहर सिंह को शेष 4 लाख रूपये की राद्गिा के साथ लेकर सुरेश गुप्ता के पास पहुचे जहां सुरेश गुप्ता, राजू गाइड व रज्जू नाथ ने वे 4 लाख रूपये आपस मे बांट लिये और मनोहर सिंह को बगैर उसका हिस्सा दिये वहां से चलता कर दिया। मामले मे क्राईम ब्रांच द्वारा इस खुलासे के बाद राजेन्द्र सिह तोमर उर्फ राजू गाइड, राजेन्द्र नाथ उर्फ रज्जू नाथ व सुरेश गुप्ता को भी हिरासत मे लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। राजू गाइड के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, बलवा, गुण्डागर्दी आदि के 18 से अधिक प्रकरण तथा रज्जू नाथ के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रो मे हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, अवैध शराब, बलवा, गुण्डागर्दी आदि के 40 से अधिक गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध है। इनके विरूद्ध पूर्व मे रासुका के तहत भी कार्यवाही की जा चुकी है। इन दिनो ये विवादित प्रोपर्टी सस्ते दामो पर खरीद कर अपने आपराधिक बल का प्रयोग कर ऊचे दामो पर विक्रय करने का धंधा कर रहे है। इस संबंध मे क्राईम ब्रांच द्वारा अन्य जानकारिया भी जुटाई जा रही है।

No comments:

Post a Comment