Thursday, February 2, 2017

इन्दौर यातायात पुलिस का हेलमेट जागरूकता अभियान


इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2017-विगत दिनों में जिला इन्दौर में हुई दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा यातायात पुलिस को आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए, हेलमेट पहनने की आवश्यकता पर बल देते हुए, आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक, मुखयालय इन्दौर मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में इन्दार यातायात पुलिस की टीम ने दो पहिया वाहन चालकों में हेलमेट पहनने की प्रवृत्ति को बढाने के लिये शहर के पूर्वी क्षेत्र में मधुमिलन चौराहा, बंगाली चौराहा, स्टॉर चौराहा, खजराना चोराहा रेडीसन चौराहा, पिपल्हाना चौराहा तथा पश्चिमी क्षेत्र में गंगवाल बस स्टेण्ड, महूनाका, ट्रान्सपोर्ट नगर, टाटा स्टील चौराहा एवं यशवंत रोड पर आकस्मिक चैकिंग की गई जिसमें 1128 दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 2,82,000/- रूपये समन शुल्क वसूला गया तथा उन्हे उनकी सुरक्षा हेतु हेलमेट पहनने की समझाईश दी गयी।

आमजनता से अपील की जाती है कि यातायात नियमों का पालनकरें एवं असुविधा से बचें।

No comments:

Post a Comment