Thursday, February 2, 2017

नाबालिक लडकी का अपहरण कर 06 माह से फरार व इनामी आरोपी लड़की सहित पुलिस थाना एमआयजी द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2017-पुलिस थाना एमआयजी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 07.07.16 को फरियादी गुलाबचंद बडेरिया पिता उदयभान बडेरिया (42) निवासी 416 जगजीवन राम नगर इंदौर ने थाने पर आकर रिपोर्ट किया कि मेरी लडकी शिवानी पिता गुलाबचंद बडेरीया जिसकी जन्म दिनांक 15/10/1999 है, दिनांक 07.07.16 को शाम 04.00 बजे कक्षा 12 वीं बायोलोजी की कोचिंग का बोलकर 135 गुरूकुल कोचिंग क्लासेस जगजीवनराम नगर इंदौर मे गई थी जो आज दिनांक तक घर वापस नहीं आई है। पिछले कुछ दिनों से मेरी लडकी को डीआरपी लाईन मे रहने वाला सुशील पिता रेवाराम भार्गव सम्पर्क कर रहा था जिसके बारे मेरी लडकी व्दारा मुझे बताया गया था, फिर मैने उस लडके के घर जाकर कई बार उसे समझाया उसके बाद भी वह आये दिन मेरी लडकी को बहलाने फुसलाने से बाज नहीं आया, जो मेरी लडकी शिवानी को बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अप. क्र. 402/16 धारा 363,366 भादवि एवं 7/8 लैंगिक अधिकारो से बालक बालिकाओ का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
नाबालिक लडकी के अपहरण के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने अतिशीघ्र आरोपी को पकड़ने व लड़की को दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री जयंत राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी एमआयजी व उनकी टीम गठित की और नाबालिग अपहृता को तलाश किये जाने हेतु हर संभव प्रयास करने के लिये निर्देशित किया। पुलिस टीम द्वारा मामले के नामजद आरोपी सुशील पिता रेवाराम भार्गव (21) निवासी एस 387 डीआरपी लाईन इंदौर की तलाश मे उससे संबंधित हर जगह पर दबिश दी गयी लेकिन सफलता नहीं मिलीं। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्व के द्वारा 5000/- रूपये इनाम की घोषणा भी की गयी।
आरोपी के पतारसी के प्रयास करते हुए, दिनांक 01.02.17 को टीम के आर 3824 राजकुमार द्विवेदी को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जो लडका शिवानी को भगा कर ले गया था वह लडका सुशील भार्गव कोर्ट मे पेश होने के लिये आये थे जोकोर्ट मे उनकी जमानत याचिका खारिज हो जाने से सरवटे बस स्टैण्ड तरफ बस से कहीं जाने की फिराक मे है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर एक लडका लडकी दिखायी दिये। लडकी शिवानी से महिला आर द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शिवानी पिता गुलाबचंद बडेरिया तथा साथ मे खडे लडके का नाम सुशील भार्गव बताया। अपहता शिवानी को नामजद आरोपी सुशील भार्गव के कब्जे से बरामद किया जाकर दस्तयाबी पंचनामा बनाया गया। आरोपी सुशील भार्गव को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया।

       उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआयजी श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम के सउनि सुरेश यादव, आर 3824 राजकुमार द्विवेदी ,आर 1675 चंदन शुक्ला तथा मआर 1096 सुमन का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment