इन्दौर-दिनांक
18 फरवरी 2017- इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की
वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व
अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देश,
उप
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा जिले के सभी
अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम
श्री मनीष अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के
मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा
क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नियत्रंण हेतु कार्यवाही करने के लिये पुलिस थाना
चंदन नगर की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14.02.17 को
फरियादिया सलमा बी पति अब्दुल सईद मंसुरी निवासी ड्रायमंड पैलेस इंदौर के द्वारा
थाना चंदन नगर पर नकबजनी होकर चोरी होने की रिपोर्ट की थी। पुलिस थाना चंदन नगर की
टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, उक्त
नकबजनी का अपराध करने वाले आरोपीगण चोरी किये जेबरात कम दामों पर सिरपुर तालाब पाल
पर बेचने की बात कर रहे हैा। उक्त सूचना पर पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस
टीम के द्वारा आरोपी राहुल पिता प्रकाश वर्मा निवासी ड्रायमंड पैलेस इंदौर एवं
मो.शकील उर्फ बबला पिता मो.रफीक निवासी ड्रायमंड पैलेस इंदौर को पकड़ा गया व उनके
कब्जे से चोरी किये सोने एवं चादी के जेबरात एवं नगदी सहित कुल 1,50,000/-रूपये
का माल जप्त कर बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
गया है, जिनसे अन्य चोरी नकबजनी के अपराधों में भी पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तारसुदा आरोपी राहुल पिता प्रकाश बरगुडा थाना चंदन नगर क्षेत्र का निगरानी
बदमाश है इसके विरूध्द चोरी नकबजनी, हत्या का प्रयास, अवैध
हथियार रखने जैसे कुल 18 प्रकरण पूर्व के दर्ज है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि.
विरेन्द्र कुमार बरकरे, आर. आरिफ, आर. पंकज
सावरिया, आर. संजीव शर्मा तथा आर. रतन सिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment