इन्दौर 18 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
09 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 03 गैर जमानती वारण्ट, 13 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन मंजिला अस्पताल के पीछे, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, शाहरूख पिता जाकिर पठान, डैनी पिता रतनलाल शेरोके, आबिद खान पिता मोईनुद्दीन खान, दीपेश पिता अशोक धोबी, रोहित पिता संजय आदमने तथा भारत पिता मांगीलाल भीलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3700 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 22.15 बजे, चेतक चेम्बर दवा बाजार, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑखेलते मिलें, विजय पिता अनिल पंचवाल तथा बालकृष्ण पिता दयाराम वानखेड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 17.55 बजे, 152 जल्ला कालोनी खजराना, इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले यहीं रहने वाले एहमद नूर उर्फ गबा पिता बाबूशाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 17.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुष्पकुंज हॉस्पिटल के सामने, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मछलीफार्म तेजाजी नगर इंदौर निवासी मांगीलाल पिता राधाकिशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 03आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 12.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांवरिया धाम मंदिर के पास शिवनगर, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 50 शिवनगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी मुकेश पिता गोपालसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 02.00 बजे, बाणगंगा नाका, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 1192/2 धोबी मोहल्ला इंदौर निवासी नवीन पिता जयनारायण शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 12.15 बजे, सोमनाथ की जूनी चाल, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 01 सोमनाथ की जूनी चाल इन्दौर निवासी शैलेन्द्र पिता अशोक चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 18 फरवरी 2017- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
08 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 09 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017-पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कैलोद, इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिलें ग्राम कैलोद थाना बड़गौंदा निवासी राजेश पिता औंकारलाल खाती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीवन ज्योति कालोनी बेटमा एवं निर्माणाधीन पुल के पास घाटाबिल्लोद से कार क्रं एमपी-09/सीजे-3967 से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, जीवन ज्योति कालोनी निवासी जीवन पिता मुंशी भील तथा हमीद पिता अब्दुल मोहम्मद शेख, शहजाद खां पिता चांद खां तथादिनेश लोधी पिता प्रेमसिंह लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 70 लीटर अवैध शराब मय वाहन के जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 22.00 बजे, संघवी कॉलेज के पास पिगडम्बर एवं एबी फोरलेन रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पिगडम्बर निवासी शेखर ठाकुर पिता यशवंत सिंह ठाकुर तथा केशवपार्क पिगडम्बर निवासी लोकेश पिता धानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1560 रूपये कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 12.10 बजे, भोई मोहल्ला चौराहा महूं़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 1950 भोई मोहल्ला महूं निवासी मुकेश उर्फ चटपटी पिता लेखराज वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment