इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा अपराध क्रमांक 13/16 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 201, 431, 432 भादवि में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में फरार 10 हजार रूपये के ईनामी रविराज सिंह तोमर पिता गजराज सिंह उर्फ यशपाल सिंह तोमर उम्र 37 साल, निवासी 686 आर. महालक्ष्मी नगर इन्दौर को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
क्राईमब्रांच द्वारा पूर्व फोनिक्स टाउनशिप के कर्ता-धर्ताओं के विरूद्व प्राप्त शिकायतों के आधार पर दिनांक 25/6/2016 को थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 13/16 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 201, 431, 432 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था जिसमें फोनिक्स के प्रमुख डायरेक्टर रितेश अजमेरा उर्फचम्पू, चिराग शाह, पवनअजमेरा, जितेन्द्र पंवार, विकास सोनी, शब्बीर खॉन आदि आरोपियो ंको गिरफतार किया जा चुका है प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछतांछ पर उनके द्वारा कम्पनी का सम्पूर्ण लेखा-जोखा उनके अकाउंटेन्ट रविराज सिंह तोमर पिता गजराज सिंह उर्फ यशपाल सिंह तोमर उम्र 37 साल, निवासी 686 आर. महालक्ष्मी नगर इन्दौर द्वारा रखा जाना बताया जिससे अकाउंटेन्ट रविराज सिंह तोमर की लगातार तलाश की जा रही थी परन्तु रविराज सिंह तोमर अपराध पंजीबद्व होने के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु इंदौर पुलिस द्वारा 10000 रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गयी। क्राईम ब्रांच द्वारा उसके कई ठिकानों एवं अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी गई तत्पश्चात आज दिनांक 18.02.17 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी रविराज सिंह तोमर पिता गजराज सिंह उर्फ यशपाल सिंह तोमर उम्र 37 साल, निवासी 686 आर. महालक्ष्मी नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से की गई पूछतांछ में उसके द्वारा बताया गया कि, वह घटना दिनांक 25/6/2016 से ही इंदौर छोडकर दिल्ली, मुम्बई, पुना, आगरा एवं मथुरा आदि स्थानों पर फरारी काट रहा था।उक्त फरार आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment