Sunday, January 29, 2017

लाखो के जेवरात व नगदी चोरी करने वाली नौकरानी पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2017- कल दिनांक 28.01.17 को पुलिस थाना तुकोगंज पर फरियादी अंशुल अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल निवासी 29/2, साउथ तुकोगंज इंदौर ने बताया कि उसका मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय है, उसके घर पर उसके अलावा उसके पिता ओमप्रकाश अग्रवाल, मां अमिता अग्रवाल व पत्नी वर्षा अग्रवाल व भाभी रहते है। वह और उसके पिता व्यवसाय के सम्बन्ध में बाहर जाते रहते है। घर पर उसकी मां, पत्नी व भाभी रहते है। विगत कई माह पूर्व से उसके घर पर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी रूपये की छोटी-छोटी चोरियां हो रही है, तथा आज दिनांक 29.01.17 को घर पर रखे 48 हजार 500 रूपये चोरी हो गये, घर पर मॉ व पत्नी से बातचीत पर पता चला कि उक्त नगदी के साथ 02 जोडी डायंण्ड के कडे, 02 डायमंड गजरा, 05 सोने की चैन, 01 सोने की स्टोन लगी चैन, 01 चांदी का गले का सेट, चांदी का लोटा व नगदी लगभग 03 लाख 50 हजार रूपये नही है। फरियादी के द्वारा बताया गया कि नोकरानी गीताबाई के अलावा घर पर किसी का आना जाना नही है। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर पुलिसथाना तुकोगंज पर अप.क्र. 53/17 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
       पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी तथा अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री बिट्‌टू सहगल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती प्रभा चौहान के द्वारा थाना प्रभारी तुकोगंज दिलीप सिंह चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा फरियादी अंशुल अग्रवाल व उसके परिजनो से पूछताछ की गयी। पूछताछ में यह बात सामने आई कि नौकरानी गीताबाई जो उनके घर पर विगत 15 वर्षों से काम कर रही है तथा उसे विश्वास पात्र मानकर घर के बेडरूम में साफ सफाई करने के साथ-साथ आने जाने की भी छूट थी। इसके अलावा परिजनो के रूम में अन्य कोई व्यक्ति व नौकर को आने-जाने की छूट नही थी। इस बात को ध्यान में रखते हुये नौकरानी गीताबाई पति गोविन्द मांडे निवासी 525, पंचम की फेल इंदौर को महिला फोर्स की मदद से टीम द्वारा हिरासत में लिया गया। महिला गीताबाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त जुर्म करना स्वीकार किया तथा बताया कि उसने चुराया हुआ माल अपने घर पर रखा है जिससे आरोपिया की निशादेही पर उसके घर से माल जिसमें डायमंड, सोने-चांदी के जेवरात कीमती 10 लाख रूपये तथा नगदी 48 हजार 500 रूपये जप्त किये गये। आरोपिया से अन्य चोरी किये गये मश्रुका के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। 
      उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री दिलीप चौधरी के नेतृत्व में उनकी टीम के उनि प्रदीप गोलिया, आर रविन्द्र ठाकुर आर शैलेन्द्र, महिला आर यशोदा गौड की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment