इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2017- विगत कई दिनों खजराना गणेश मंदिर पर त्योहारों एवं अन्य आयोजनों पर भीड-भाड में दर्शनार्थियों के जेब से मोबाइल चोरी होने संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपाल सिंह धाकड द्वारा इंचार्ज थाना प्रभारी खजराना श्री श्याम किशोर त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम को उक्त आरोपियों की पकडने हेतु लगाया गया।
टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 29.01.17 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी 1. भोला पिता मांगीलाल वर्मा (21) निवासी श्रीहंस अपार्टमेंट श्रीजी वैली ग्राम बिचौली इंदौर को पकडा गया। जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया गया कि वह मोबाइल को 1. रवि पिता दिनेश चौहान (21) निवासी 188, मयूर नगर मूसाखेडी इंदौर तथा 2. वीरू पिता हिरालाल माले (28) निवासी शिवनगर मूसाखेडी इंदौर बैचता है जिससेउक्त दोनो को भी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि भोला वर्मा भीड-भाड वाले स्थान पर जाकर लोगों की जेब व पर्स से मोबाइल चुराता था, जिन्हे ओने-पोने दामों मे आरोपी रवि व वीरू को बेंच देता था। आरोपियों के कब्जे से अप.क्र. 77/17 धारा 379 भादवि, अप.क्र. 79/17 धारा 379 भादवि, अप.क्र.80/17 धारा 379 भादवि मे चोरी गये तीनों मोबाइल एवं अन्य तीन मोबाइल कुल कीमती 01 लाख 15 हजार रूपये के जप्त किये गये। आरोपियों से पूछताछ की जा रही जिनसे और भी मोबाइल चोरी की घटनाओं की जानकारी प्राप्त होने की संभावना है।
उक्त तीनों आरोपियों को पकडने में इंचार्ज थाना प्रभारी श्याम किशोर त्रिपाठी नेतृत्व में उनकी टीम के सउनि नंदकिशोर दुबे, प्र.आर नरेन्द्रसिंह, आर. प्रवीण, आर. अमित, आर. जितेन्द्र व आर. पंकज का सराहनीय योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा टीम को उक्त सराहनीय कार्य के लिये पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।
No comments:
Post a Comment