इन्दौर 29 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 42 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
06 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को 07 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहे के पास परदेशीपुरा, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, जसवंत कुमार पिता मगरू निशाद, राजेश पिता नारायण बेण्डवाल, राजू पिता बाबूलाल ठाकुर, फूलचंद पिता बजरंग लाल खगार तथा रितेश पिता पन्नालाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 17 हजार 445 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को 17.50 बजे, 11/2 राहुल गांधी नगर, इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यहीं रहनेवाले वीरू राय पिता हरिराम राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 850 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को 23.30 बजे, अम्बेडकर नगर आटो स्टेण्ड के पास, इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 71/1 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी अजय उर्फ अज्जू पिता शिवप्रसाद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 29 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 53 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वालेसंदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को 02 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2017-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साउथ तोड़ा पेट्रोल पंप के पास, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, जावेद पिता मो. सफीक, अ.लियाकत पिता अ.रसूल, अकरम खान पिताएहमद खान, मो.असलम पिता मो. मुश्ताक, जुबेर पिता अ.रहीम, मो. आरिफ पिता मो. सईद, फरीद पिता अफजल, नौशाद पिता मम्मू खां, मोसील फान पिता पप्पूलाला, मो. फिरोज पिता मो. रसीद, निलेश पिता गोपालकृष्ण शर्मा, अ.रसीद पिता अ.लतीफ, इरफान पिता युसुफ, मो. सोहेल खान पिता मो. शकील तथा इलियास पिता मो. इस्माईल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 10800 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को 14.45 बजे, नवलखा चौराहा, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, राजेश पिता रामसिंह मीणा तथा मयूर पिता मनोज शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1000 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को 16.10 बजे, सागौर रोड़ बेटमा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यहीं रहने वाले फरीद उर्फ मामू खां पिता गुलाब खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2017- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला सिमरोल से अवैध शराब बेचते हुये मिलीं, यहीं रहने वाली रामकलाबाई पति राधेश्याम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करवाने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से सार्वजनिक स्थान ढाबे पर अवैध रूप से लोगो को शराब पिलाते हुए मिलें, 11/29 सत्यसाई विहार कालोनी निवासी-अंकित पिता सुरेश यादव, कमल नगर राऊ निवासी-निखिल पिता मुकेश पाटीदार तथा न्यू बस्ती राऊ निवासी-सुजित पिता सुब्रमण्यम को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।
No comments:
Post a Comment