इन्दौर-दिनांक
21 जनवरी 2017-इन्दौर
शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा नशे को जड से
समाप्त करने के लिये व शहर मे नशे पर पूर्ण नियंत्रण हेतु कठोरतम कार्यवाही के
निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा अवैध गांजे की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पकड़ने में सफलता
प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा दिनांक 17.01.17 को
मुखबिर सूचना के आधार पर अवैध तीन किलो गांजा के साथ मे एक आरोपी मुकेश पिता शंकर
वास्केल (21) निवासी अवलीपरा ग्राम उमरबन थाना उमरबन
जिला धार को गिरफ्तार किया गया था। जिससे और पूछताछ करने पर कि वह गांजा कहा से
लाया तो उसने गांजा तस्कर कमल पिता बच्चु जाति भिलाला (35) निवासी
गांव कछादड थाना धरमपुरी जिला धार के बारें में बताया। उक्त जानकारी के आधार पर
पुलिस टीम द्वारा गांजा तस्कर कमल भिलाला को गिरफ्तार किया गया है, जिसको
भी मामले मेआऱोपी बनाया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियो से और पूछताछ करके अग्रिम
कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में उनि मनोज
कटारिया, आर राजकुमार तथा आर. मुजफ्फर की
सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment