Saturday, January 21, 2017

वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपियों के कब्जे से 13 मोटर सायकलें बरामद


2106 जनवरी 2017-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी कीवारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा वाहन चोर गिरोह के दो आरोपियों को 13 मोटर सायकलों सहित पकड़नें में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्र में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली श्रीमती प्रभा चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री दिलीप सिंह चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर, वाहन चोरी पर रोकथाम व इनके अपराधियों की पतारसी हेतु लगाया गया था। पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरों के बारें में जानकारी प्राप्त की जा रही थी इसी दौरान दिनांक 19.01.17 को एक वाहन चोर के बारें में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी जय प्रकाश उर्फ गोलू पिता राधेश्याम सोनी निवासीपीपल वाला चौक मांगलिया इन्दौर को पकड़कर, पूछताछ की गयी तो उसने अपने साथी राहुल पिता ईश्वर जामदार निवासी गोटू महराज की चाल, अमरटेकरी इन्दौर के साथ मिलकर, इन्दौर शहर के पुलिस थाना तुकोगंज, एमजी रोड़, पंढरीनाथ, रावजी बाजार, विजय नगर, सदर बाजार, पलासिया व थाना संयागितागंज आदि क्षेत्रो से 13 मोटर सायकल चुराना बताया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से चोरी की 13 मोटर सायकलें जप्त की गयी है। इनसे अन्य वारदातों एवं वाहनों के सबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री दिलीप सिंह चौधरी व उनकी टीम के उनि प्रदीप गोलिया, सउनि जालमसिंह चौहान, सउनि एमरकस टोप्पो, आर. लोकेश गाथे तथा आर. सचिन शर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment