इन्दौर
10 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09
जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
04
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 09 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 12 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
10 जनवरी 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जनवरी 2017 को
06 गैर जमानती वारण्ट, 18 गिरफ्तारी तथा 90
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिले 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 जनवरी 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09
जनवरी 2017 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कन्नू
पटेल की चाल कॉम्पलेक्स के पास, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का
जुआ खेलते हुये मिले राजू पिता दमोदर रायकवार, लक्ष्मण पिता
बिठ्ठल जगताप, अशोक पिता दगडू पाटिल, चिमनलाल पिता
गोविन्द सोनी, कमलेश पिता हरीश राजपूत तथा नंदकिशोर पिता राम
अवतार यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3290 रूपये नगदी तथा
ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 09 जनवरी 2017 को 21.00 बजे, शर्मा
चाट हाउस के सामने मेन रोड ऊषागंज छावनी, इंदौर से सट्टे की गतिविधि में
लिप्तमिले ऊषागंज छावनी, इंदौर
निवासी राम पिता भगवानदास सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450
रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 09
जनवरी 2017 को 20.35 बजे, 4, मंगलसिटी के
पीछे मैदान के पास, इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले 130
सुखलिया, मेन रोड, इंदौर निवासी शैलेन्द्र पिता रामकिशन पगारे तथा
130, शीतल नगर, इंदौर निवासी विनय जायसवाल पिता नंदकिशोर
जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपये नगदी तथा
सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
10 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 जनवरी 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
04
आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 09 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की
गई।
12
गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 46 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
10 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जनवरी 2017 को
12 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 46
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ खेलते हुये
मिले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 जनवरी 2017-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
09 जनवरी 2017 को 16.50 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर कृष्णा ओंटकर के मकान केआगे कंज मोहल्ला बियाबानी से ताश
पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले अनिल पिता प्रभुलाल कंजर तथा कृष्णा
पिता प्रहलाद ओटकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते
बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 जनवरी 2017- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 09
जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महू थाना क्षेत्रान्तर्गत पीठ
रोड शमशान के पास महू तथा ओडी धारनाका महू, इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, पीठ रोड निवासी मन्नू उर्फ कन्हैयालाल
वर्मा तथा पेंशनपुरा निवासी शंकर उर्फ अय्या पिता श्रीराम कश्यप को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 09 हजार 750 रूपये कीमत की 205
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment