इन्दौर-दिनांक
09 जनवरी 2017- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर
जोन इन्दौर श्री अजय शर्मा द्वारा आज दिनांक 09 जनवरी 2016 को
जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा सप्ताह 2017 की
शुरूआत की गई। यातायात नियमों में जागरूकता लाने के लिये इन्दौर यातायात पुलिस के
उत्साहवर्धन हेतु रैली में, शहर के विभिन्न सगंठन शामिल हुये।
जिसमें एनसीसी 9 वी बटालियन के बच्चे, आर.आई. ग्रुप के
बच्चे, ब्रम्हकुमारी संस्थान के सदस्य, दिव्यांग बच्चे,
डॉमिनों
पिज्जा के कर्मचारीगण एवं सागर शिक्षण संस्था के पदाधिकारी यातायात नियमों के बैनर,
पोस्टर
लेकर पैदल रैली में शामिल हुये ।
उक्त जागरूकता रैली के पूर्व श्री पकंज
श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जिला इन्दौर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह
के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई ।
यातायात पुलिस द्वारा माहेश्वरी बाल
मंदिर छत्रीबाग प्रांगण में खेल के द्वारा सॉप-सीढी खेल के माध्यम से यातायात
नियमों को समझाने का एक अनूठा प्रयास किया गया, जिसमें आर.आई
ग्रुप के बच्चों द्वारा खेल-खेल में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई। इस
दौरान विद्यालयके पदाधिकारी श्री पवन लढढा, श्री पकंज सोनी,
धनश्यान
झंवर, देवेन्द्र बाहेती तथा आरआई समूह की प्रमुख श्रीमती आरती मोर्य
उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर
शहर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय जिला इन्दौर मो.
युसुफ कुरैशी द्वारा यातायात नियमों के प्रति समझाईश दी गई एवं उनके निर्देशन में
श्री पकंज श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जिला इन्दौर, श्री
प्रदीप सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री
आर.एन. त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक, श्री अरविन्द
तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री गोविन्द बिहारी रावत के नेतृत्व
में यातायात थाना पूर्व एम.टी.एच. कम्पाउण्ड में रोटरी क्लब के सहयोग से चालक
परिचालकों का निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसका 93
चालक/परिचालकों ने लाभ उठाया ।
यातायाता पुलिस द्वारा लोक परिवहन
चालकों के सहयोग से 500 वाहनों पर यातायात नियमों के बैनर लगाये गये
और नापतौल विभाग के सहयोग से 45 ऑटो रिक्शा वाहनों को चैक किया गया
जिसमें 5 ऑटो रिक्शा मानक अनुरूप न होने से वैधानिक कार्यवाही की गई।
इस दौरान प्रतिदिन लोक परिवहन चालकों के
नैत्रप्रशिक्षण निशुल्क करवाया जा रहा है। कृपया उक्त सुविधा का अधिकतम लाभ
प्राप्त करें ।
यातायात
पुलिस द्वारा कल साईकिल रैली, दुर्घटना के समय/आपातकालीन स्थिति में
प्राथमिक चिकित्सा हेतु अरिहन्त अस्पताल में शिविर रखा गया है । इसके अतिरिक्त
विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे ।
इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती
है कि कृपया यातायात जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक रूप से सहभागी बनकर,
इन्दौर
को यातायात हेतु सुरक्षित एवं दुर्घटना मुक्त शहर बनाने का प्रयास करें।
No comments:
Post a Comment