Monday, January 9, 2017

शौक पूरा करने के लिये वाहन चोरी करने वाला गिरोह, इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में, नाबालिक अपचारी बालको द्वारा की जा रही थी वाहन चोरी की वारदाते, जिनके कब्जे से 06 मोटर सायकले बरामद


इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2017-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश कुमार सिंह मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एमआईजी द्वारा वाहन चोर गिरोह को 6 दोपहिया वाहन सहित पकड़नें में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अपराधों एवं चोरी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस थाना एमआईजी द्वारा प्रभावी चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 09.01.17  रात्रि मे वाहन चेकिंग के दौरान बैरवा समाज धर्मशाला के पास संदिग्ध तीन लडको को लाल काले रंग की पल्सर नंबर MP09NR8412 को चलाते हुयेपकडा गया। तीनो नाबालिक अपचारी बालको से गाडी के संबंध मे पूछताछ करने पर कोई कागजात नही बता पाये और उक्त पल्सर मोटर सायकल खाटू श्याम मंदिर मालवीय नगर के पास से चोरी करना बताया जिन्हे अभिरक्षा मे लेकर थाने आये।
अपचारी बालको से पूछताछ करते उन्होने अपने एक अन्य साथी अरूण पिता पप्पू हरोते (19) निवासी 40 न्यू सरस्वती नगर न्यायनगर इंदौर का नाम बताया जिसके कब्जे से  सफेद रंग की एवियेटर गाडी जप्त की गयी। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह अपने शौक को पूरा करने के लिये ये चोरी की वारदातों को अंजाम देत थे। पुलिस द्वारा आरोपी अपचारी बालको से चोरी की 6 मोटर सायकले जप्त की गयी है जो निम्न है-
1.थाना विजयनगर क्षेत्र की बजाज पल्सर मोटर सायकल नंबर MP09NR8412 अप. क्र. 16/17 धारा 379 भादवि, 2. टीवीएस स्पोट्‌र्स नंबर MP09QB3265 अप. क्र.21/17 धारा 379 भादवि,
3. थाना पलासिया की एवियेटर नंबर MP09SN1510
4 थाना एमआयजी की एवियेटर काले रंग की नंबर MP16MD2212 अप. क्र. 642/16 धारा 379, 5 थाना एमआयजी की पैशन प्लस MP09LF1309 तथा
6 थाना खजराना की पैशन प्लस MP09MR0194 जप्त की गयी है।             
       उक्तवाहन चोर गिरोह को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआयजी तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में सउनि सुरेश यादव, आर. 3824 राजकुमार द्विवेदी, आर. 1532 नीरज रघुवंशी, आर. 1234 दीपक तथा आर. अजीत का सराहनीय योगदान रहा।





No comments:

Post a Comment