Friday, January 13, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 101 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 13 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
      
04 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 04 गैर जमानती वारण्ट, 13 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2017-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 16.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मारथोमा स्कूल के पीछे स्कीम नं. 114 इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें निरंजनपुर नई बस्ती में रहने वाले शरू पिता रमेश यादव, लोकेश पिता गोवर्धनलाल तथा दिनेश पिता सीताराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2550 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक12 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 53 गंगाबाग कालोनी इन्दौर निवासी-पदमसिंह पिता भेरूसिंह, गणेशधाम कालोनी इन्दौर निवासी-राहुलप्रसाद पिता ब्रजकिशोर गुप्ता, गणेशधाम कालोनी निवासी-गोलू उर्फ दिनेश पिता रमेशचंद्र सेनी 16 नंदबाग इंदौर निवासी-तुलसीराम पिता लीलाधर कुर्मी तथा गणेशधाम कालोनी इंदौर निवासी-अजय पिता रमेश सेनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  तीन छुरे व दो चाकू जप्त किये गये।
       पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 16.30 बजे, पिपल्या कुमार अंग्रेजी वाईन शॉप के सामने, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, डायमंड गैरेज वाली गली देवास नाका इन्दौर निवासी गिरजाशंकर पिता रतन रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 13.55 बजे, बैरवा धर्मशाला के पास नेहरू नगर रोड़ नं. 9, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 61/9 नेहरू नगर इन्दौर निवासी आशीष उर्फ आशू पिता स्व. खुमानसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 20.55 बजे, पाल दूध डेरी के पीछे जनता क्वार्टर, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 367 जनता क्वार्टर इंदौर निवासी अपचारी बालक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 13 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलातेहै, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 11 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुये मिले 11 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2017-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 04.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोरल के जंगल से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें कमलजीत पिता बलजीत सिद्धू, विनित पिता श्रीराम शर्मा, मनीष पिता महेश राठौर, राहुल पिता गौरीशंकर बौरासी, समरेश पिता रामधारी मोर्य, मो.इकबाल पिता अफजल खान, मो.हुसैन पिता मो.सफी खान तथाशाहिद पिता अब्दुल गनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18120 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 19.00 बजे, नदी किनारे गुजरखेड़ा महूं से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें हरिप्रसाद पिता सेवाराम लोधी, कैलाश पिता माताबदल लुनिया तथा संजय पिता महेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 460 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2017- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कान्हा होटल के पास जीवन ज्योति कालोनी बेटमा से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले विकास पिता मुकेश जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2017 को 17.10 बजे, किशन दूध डेरी के सामने इमली बाजार इंदौरसे अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, मल्हार आश्रम पुल इंदौर निवासी विशाल पिता कृष्णराव दातिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment