Saturday, December 10, 2016

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सात आरोपी, पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये कीमत के 4 चार पहिया वाहन बरामद


इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सात आरोपियों को लाखो रूपयें मूल्य के 4 चार पहिया वाहन सहित पकड़नें में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्र में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी हीरानगर शशिकांत चौरसिया द्वारा पूर्व की वाहन चोरी तथा चोरी केवाहनों की अफरा तफरी करने वाले लोगो की धरपकड के लिये काफी गंभीरता से क्षेत्र में अपनी टीम के साथ कड़ी निगरानी रखे हुए थे। इस बीच दिनांक 09.12.16 की रात में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग न्याय नगर पुलिया के पास एक आयशर गाड़ी बेचने के लिये खङे हैं जो चोरी की है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना हीरा नगर की टीम मौके पर पहुंचकर, उन्हे पकङकर पूछताछ की तो ऐसे अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों के गिरोह का पता लगा जिन्होने चार पहिया वाहन चोरी की अनेकों वारदातों को म.प्र. महाराष्ट्र एवं गुजरात में अंजाम दिया है।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा 4 चार पहिया वाहन बरामद करते हुए आरोपियों 1.निकुंज पिता महेन्द्र बैरागी निवासी भाभरा, 2. चुनेसिंह पिता धूलिया निवासी ग्राम-पनवङा भाभरा, 3.दीपक पिता शिवराम निवासी जुलवानिया जिला बड़वानी, 4. अमन पिता सुनील चौहान निवासी जुलवानिया जिला बड़वानी, 5. भोला पिता ताराचंद डोले निवासी जुलवानिया जिला बड़वानी,  6. सोनू पिता रमेशचंद्र पंवार निवासी बङा कांकरिया मानपुर इन्दौर तथा 7. मोहन पिता बलवंत यादव निवासी महेश्वर जिला खरगोन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा जप्त वाहनो में से एक आयशर गाड़ी जिसमेंआठ लाख रुपये कीमत करीब के एल्युमीनियम के वायर के बंडल भरे हुये थे जो आरोपियों नें थाना भिवंडी महाराष्ट्र से मय माल के चुराना कबूल किया है, जिसका अप.क्रं-531/16 का थाना भिवंडी महाराष्ट्र में कायम है तथा रायसेन से चुरायी गयी एक बोलेरो जीप व बिना नंबर की एक वेगन आर. कार जो गुजरात से चुरायी गयी है मिली है तथा एक तूफान जीप मिली है। आरोपियों से अभी तक लगभग चालीस लाख रुपये का मश्रुका बरामद किया जा चुका है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से अन्य वारदातों एवं चोरी के वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 

उक्त अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत चौरसिया व उनकी टीम के उनि कृष्णकान्त तिवारी, उनि अशोक कनेश, प्रआर. लक्ष्मण वास्कले, आर. देवेन्द्र सिंह जादौन, आर. विनोद पटेल तथा आर.  इमरत यादव की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment