Saturday, December 10, 2016

जाली परमिट के आधार पर ट्रक में भरकर अवैध शराब, ले जाने वाला आरोपी ड्रायवर, ट्रक सहित गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 38 लाख 40 हजार रूपयें कीमत की 1000 पेटी अवैध शराब जप्त


इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग एवं सतत पेट्रोलिंग करते हुए, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री मनीष अग्रवाल व् उप पुलिस अधीक्षक सुश्री हेमलता अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना सिमरोल द्वारा जाली परमिट के आधार पर बड़ी मात्रा में लाखों की अवैध शराब ट्रक में ले जाने वाले आरोपी को अवैध शराब सहित पकड़नें में सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना क्षेत्र सिमरोल में कल दिनांक 09.12.16 की रात्रि में थाना प्रभारी हाकमसिंह पंवार अपनी टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे, इसी दौरान ट्रक क्रं. एमपी-09/केडी-2461 वहां से गुजरा, जो कि संदिग्ध लगने पर, पुलिस टीम द्वारा उसे रोकने पर उसके चालक ने भागने का प्रयास किया, जिसे टीम ने पकड़ा। पुलिस द्वारा उक्त ट्रक की चैकिंग की गयी तो, उसमें शराब की पेटिया थी, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर, चालक द्वारा जो परमिट बताया गया वह दिनांक 27.11.16 का अन्य वाहन के नाम पर बना पाया गया। चालक ने पूछताछ पर अपना नाम विनोद पिता खिलावन मांझी निवासी ग्राम बरबरी रंक गढ़वा झारखंड बताया, जिससे शराब के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि, वह यह शराब केडिया डिस्टलरी, बड़वाह जिला खरगोन से भरकर, अरूणाचल प्रदेश ले जा रहा था। पुलिस द्वारा ट्रक में रखी 1000 पेटी रखी अवैध शराब कीमती करीब 38 लाख 40 हजार रूपयें की, ट्रक सहित जप्त की गयी है तथा आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से प्रकरण में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस प्रकार पुलिस थाना सिमरोल की सक्रिय व प्रभावी कार्यवाही के चलते, जाली परमिट के आधार पर ले जायी जा रही लाखों की अवैध शराब को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमरोल श्री हाकमसिंह पंवार,  उनि रितेश यादव तथा आर.सुमित की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment