Saturday, December 10, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 112 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 10 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 72 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

18 गैर जमानती वारण्ट, 29 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को 18 गैर जमानती वारण्ट, 29 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को 17.50 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर संजय सेतू सुलभ काम्पलेक्स के नीचे, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले मनोज पिता बाबूलाल मोती, प्रवीण उर्फ पप्पू पिता मनोहर बागडी तथा आशीष पिता रामिया वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2016- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को 18.45 बजे, मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर तलावली चांदा तालाब के पास, लसूडिया, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 886 बजरंग नगर कांकड इंदौर निवासी सोनू उर्फ सुनील पिता नन्हेलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1210 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 10 दिसम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 01 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को 10 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, अक्षत गार्डन के पीछे, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, अक्षत गार्डन के पीछे महेश माजरेकर के मकान के पास इंदौर निवासी रवि पिता रमेश घामड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके के कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।


1 comment:

  1. Looking For josaa 2020 .Here, we are, providing all the important details for josaa 2020 click here to read the complete

    ReplyDelete